दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी : राम मंदिर के लिए चंदा देना कांग्रेस के युवा नेता को पड़ा भारी, पद से हटाए गए - पद से हटाए गए

राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण करना कांग्रेस पदाधिकारी को भारी पड़ गया. अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्वांचल प्रभारी पंकज मोहन सोनकर को कांग्रेस हाईकमान ने उनको पद से हटा दिया है. उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए 51 हजार की समर्पण राशि राम मंदिर निर्माण के लिए दान की थी.

panka
panka

By

Published : Feb 20, 2021, 7:49 PM IST

आजमगढ़ : यूपी के आजमगढ़ जिले के हरबंशपुर मोहल्ला निवासी पंकज मोहन सोनकर लंबे समय से कांग्रेस से जुड़े हुए हैं. पार्टी ने इन्हें युवा कांग्रेस का अध्यक्ष और लालगंज का प्रभारी बनाया था. वर्ष 2019 में इन्हें लालगंज लोक सभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया गया था.

सपा-बसपा गठबंधन में पंकज मोहन कोई करिश्मा नहीं कर पाए. इसके बाद पार्टी ने इन्हें अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाने के साथ ही पूर्वांचल प्रभारी की भी जिम्मेदारी सौंप दी. पंकज मोहन सोनकर को पार्टी मुख्यालय से मेल आया कि निष्कृयता के कारण उन्हें पद से हटा दिया गया है.

राम मंदिर के लिए चंदा देना कांग्रेस के युवा नेता को पड़ा भारी

पंकज का दावा है कि निष्क्रियता का आरोप पूरी तरह निराधार है. वह पार्टी के सभी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं. वे 23 और 26 जनवरी को पार्टी के कार्यक्रम में रहे. इसके बाद उन्होंने 29 जनवरी को राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण राशि दी. इसके बाद से ही उन्हें वरिष्ठ नेताओं का फोन आने लगा. वरिष्ठ नेता बार-बार पूछ रहे थे कि आखिर आरएसएस के माध्यम से समर्पण राशि क्यों दी. ऐसा नहीं करना चाहिए था. फिर उन्हें पद से हटा दिया गया.

राम के नाम पर कांग्रेस कर रही दिखावा

पंकज का कहना है कि एक तरफ कांग्रेस मंदिर का ताला खोलने की बात कहकर मंदिर निर्माण का श्रेय लेने की कोशिश कर रही है. प्रियंका गांधी मौनी आमवस्या को संगम में स्नान कर रही हैं और राहुल गांधी खुद को शिवभक्त बताते फिर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-टूलकिट मामला : दिशा रवि की जमानत याचिका पर मंगलवार को आएगा फैसला

पंकज मोहन सोनकर ने कहा कि उन्हें पद से सिर्फ इसलिए हटा दिया गया, क्योंकि उन्होंने मंदिर निर्माण में चंदा दे दिया. कांग्रेस क्या करना चाहती है, समझ से परे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details