आजमगढ़ : यूपी के आजमगढ़ जिले के हरबंशपुर मोहल्ला निवासी पंकज मोहन सोनकर लंबे समय से कांग्रेस से जुड़े हुए हैं. पार्टी ने इन्हें युवा कांग्रेस का अध्यक्ष और लालगंज का प्रभारी बनाया था. वर्ष 2019 में इन्हें लालगंज लोक सभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया गया था.
सपा-बसपा गठबंधन में पंकज मोहन कोई करिश्मा नहीं कर पाए. इसके बाद पार्टी ने इन्हें अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाने के साथ ही पूर्वांचल प्रभारी की भी जिम्मेदारी सौंप दी. पंकज मोहन सोनकर को पार्टी मुख्यालय से मेल आया कि निष्कृयता के कारण उन्हें पद से हटा दिया गया है.
पंकज का दावा है कि निष्क्रियता का आरोप पूरी तरह निराधार है. वह पार्टी के सभी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं. वे 23 और 26 जनवरी को पार्टी के कार्यक्रम में रहे. इसके बाद उन्होंने 29 जनवरी को राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण राशि दी. इसके बाद से ही उन्हें वरिष्ठ नेताओं का फोन आने लगा. वरिष्ठ नेता बार-बार पूछ रहे थे कि आखिर आरएसएस के माध्यम से समर्पण राशि क्यों दी. ऐसा नहीं करना चाहिए था. फिर उन्हें पद से हटा दिया गया.