दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ऑनलाइन प्यार फिर ऑफलाइन शादी का इकरार, बीच में आ गई कानून की दीवार, जानें क्या हुआ? - ऑनलाइन लूडो गेम लड़का लड़की प्यार

ऑनलाइन गेम खेलते समय ओडिशा की रहने वाली लड़की को पानीपत के रहने वाले लड़के से प्यार हो गया. लड़की शादी करने के लिए ओडिशा से भागकर पानीपत लड़के के घर पहुंची लेकिन लड़के की उम्र कम होने के चलते संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी ने ये शादी रोक दी.

girl
girl

By

Published : Oct 12, 2021, 8:15 PM IST

पानीपत :सोशल मीडिया व गेमिंग एप पर दोस्ती, प्यार और प्रेम-प्रसंग के कई किस्से (panipat online game love affair) आए दिन सुनने को मिलते हैं. इनमें अधिकतर रिश्ते बीच में ही टूट जाते हैं.

लेकिन पानीपत शहर के सनाैली राेड स्थित वीर नगर में झुग्गी-झाेपड़ी में रहने वाले युवक की ओडिशा की एक युवती के साथ लूडो गेमिंग एप पर हुई दोस्ती के बाद पनपा प्रेम परवान चढ़ा गया. लड़का परिजनों की सहमति लेने के बाद रीति-रिवाजों सहित विवाह के बंधन में बंधने को तैयार हाे गया था.

लड़की के परिजन अभी शादी करने के लिए तैयार नहीं थे तो शादी करने के लिए लड़की ओडिशा से भागकर पानीपत पहुंची. साेमवार काे दोनों शादी कर रहे थे ताे संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी रजनी गुप्ता की टीम को गुप्त सूचना मिली कि लड़के-लड़की की उम्र शादी के लायक नहीं है.

ऑनलाइन लूडो खेलते हुए ओडिशा की लड़की को हरियाणा के लड़के से हुआ प्यार, शादी के लिए घर से भागी

प्राेटेक्शन अधिकारी अपनी टीम के साथ माैके पर पहुंची और ये विवाह रुकवाया. लड़के की उम्र 20 साल 8 महीने बताई गई. हालांकि लड़के के परिजन फिलहाल उसकी उम्र का दस्तावेज नहीं दिखा पाए. परिजनाें के बयान लेकर शादी पर राेक लगा दी गई है.

अधिकारी रजनी गुप्ता ने बताया कि लड़का-लड़की को ऑनलाइन लूडो गेम खेलते समय प्यार हो गया. दोनों दो साल से एक-दूसरे को जानते हैं. लड़के का परिवार सनाैली राेड स्थित झुग्गी-झाेपड़ी में रहता है. सोमवार काे लड़के के घर पर ही शादी हाे रही थी. लड़की के परिवार से शादी में काेई शामिल नहीं था.

दोनों ने विवाह करने का निर्णय लिया. युवती की माता शादी के लिए तैयार नहीं हुई तो बीती 2 अक्टूबर काे युवती अपनी बड़ी बहन काे बताकर घर से भागकर लड़के के पास पहुंच गई. युवती के पिता का देहांत हाे चुका है.

यह भी पढ़ें-हैवानियत : किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म में पिता, चाचा, ताऊ समेत 28 लोगों पर मुकदमा दर्ज

युवती का परिवार मूलरूप से बिहार का रहने वाला और फिलहाल ओडिशा में रहता है. युवती 9वीं तक पढ़ी है. उसकी उम्र 19 साल बताई गई. लड़के की उम्र शादी योग्य न होने के कारण शादी रोक दी गई है. बता दें कि, अभी हमारे देश में लड़कियों के लिए शादी की न्यूनत्तम उम्र 18 है, जबकि लड़कों की न्यूनत्तम उम्र 21 साल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details