पानीपत :कोरोना ने जहां कई तरह के कारोबार बंद करने का काम किया. वहीं हरियाणा के पानीपत जिले के हैंडलूम व्यापारियों को (panipat handloom industry corona profit) कोरोना ने मदद की है. कोरोना के कारण कई देशों ने चीन से कंबल वगैरह लेने बंद किए, तो इसका सीधा फायदा भारत को पहुंचा. भारत में हरियाणा के पानीपत जिले को हैंडलूम प्रोडेक्टस का हब कहा जाता है. यहां के कंबलों की कई देशों में काफी मांग है.
अब ब्राजील और यूरोप के देशों में भी पानीपत के कंबल जा रहे हैं. पानीपत के हैंडलूम व्यापारियों का कहना है कि कोरोना के कारण कई देशों ने चीन से सामान लेना बंद कर दिया, जिसका फायदा हमें हुआ है और हमारी सेल 30 से 40 प्रतिशत बढ़ गई. कई स्टोर भी जो पहले बंद थे वो भी अब खुल गए हैं. हालांकि लोग स्टोर पर कम आते हैं और ज्यादातर ऑनलाइन सेल ही होती है, लेकिन चीन के बहिष्कार का फायदा हमें जरूर मिला है.
ये भी पढ़ें-सोशल मीडिया पर अकाउंट वेरिफाई करने से पहले सावधान! नहीं तो हो सकते हैं ठगी का शिकार