पटना : बिहार की राजधानी पटना जंक्शन के स्टेशन पर बम होने की सूचना से अफरातफरी मच गई. किसी ने पटना जंक्शन पर बम होने की सूचना पटना जंक्शन के स्टेशन प्रबंधक राजू कुमार को दी. उन्होंने तुरंत ही इसकी जानकारी जीआरपी पटना को दी. जीआरपी ने डॉग स्क्वायड की टीम को स्टेशन पर उतार दिया. बम तो नहीं मिला लेकिन जब जांच आगे बढ़े तो जीआरपी ने अपना सिर धुन लिया.
ये भी पढ़ें- पटना जंक्शन पर बम की सूचना पर सनसनी, RPF ने चलाया तलाशी अभियान
शराबी पति की उल्टी पड़ी तरकीब :आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी बीवी किसी के साथ भाग रही थी. नशे में टुन्न होने के कारण इसके अलावा उसे कुछ सूझा नहीं. उसने पटना जंक्शन पर बम होने की सूचना दे दी. लेकिन उसे नहीं पता था कि उसकी इस गलती से लेने के देने पड़ जाएंगे. जीआरपी ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
सुरक्षा बलों ने बनाया सुरक्षा घेरा : इसके पहले, जैसे ही बम होने की सूचना मिली जीआरपी ने इलाके को अपने कब्जे में ले कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया. भीड़-भाड़ वाली जगहों पर डॉग स्क्वायड के साथ सर्चिंग की जा रही थी. जीआरपी की टीम क्लॉक रूम से लेकर यात्रियों के वेटिंग रूम तक सर्चिंग ऑपरेशन चलाया. जहां भी कोई संदिग्ध वस्तु दिखी उसकी जांच की.
निकली शराबी पति की करतूत: गौरतलब है कि बम स्क्वॉयड को भी मौके पर बुलाया गया था. जब बम नहीं मिला और जांच में ये सब बातें सामने आई तो पुलिस की जान में जान आई. हालांकि जब तक कन्फर्म नहीं हो गया जीआरपी की टीम ने चप्पे चप्पे की तलाशी ले ली.
"मुझे फोन पर अज्ञात शख्स ने बताया कि स्टेशन में बम है. ये सुनते ही मैने तुरंत इसकी सूचना जीआरपी को दी है. जीआरपी के अधिकारी तुरंत हरकत में आ गए. पूरे स्टेशन पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है"- राजू कुमार, स्टेशन प्रबंधक, पटना जंक्शन
2022 में भी मिली थी ऐसी ही सूचना : बता दें कि पटना जंक्शन पर 20 दिसंबर 2022 को प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर बम होने की सूचना मिली थी. हालांकि ये महज अफवाह निकली थी. लेकिन जब तक ये पूरी तरह से तस्दीक नहीं किया कर लिया जाए जीआरपी किसी भी सूचना को हल्के में नहीं ले सकती.