दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर में हमलों के कारण चिंतित हैं भाजपा नेता - भारतीय जनता पार्टी

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर आतंकी हमलों के कारण डर का माहौल बना हुआ है. मामले में पार्टी प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर (Altaf Thakur) ने दावा किया, 'भले ही पिछले दो वर्षों में हमारे लगभग 20 नेता मारे गए हैं, लेकिन हम उच्च भावना रखे हुए हैं. घाटी में हो रहे विकास के कारण आतंकियों में हताशा है.

हमलों के कारण भाजपा नेताओं में दहशत का माहौल
हमलों के कारण भाजपा नेताओं में दहशत का माहौल

By

Published : Aug 14, 2021, 2:25 AM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में इस साल भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर आतंकी हमले तेजी से बढ़े हैं. इसे लेकर पार्टी से जुड़े लोगों द्वारा चिंता जताई जा रही है. फिलहाल पार्टी के अधिकांश कार्यालयों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

मामले में पार्टी प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर (Altaf Thakur) ने दावा किया, 'भले ही पिछले दो वर्षों में हमारे लगभग 20 नेता मारे गए हैं, लेकिन हम उच्च भावना रखे हुए हैं. घाटी में हो रहे विकास के कारण आतंकियों में हताशा है.

उन्होंने कहा, 'हर किसी को सुरक्षा मुहैया कराना संभव नहीं है, लेकिन संवेदनशील इलाकों के नेताओं को होटलों और अन्य सुरक्षित जगहों पर रखा गया है. हमने प्रशासन से अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं की सुरक्षा की समीक्षा करने का भी अनुरोध किया है.'

हमलों के कारण भाजपा नेताओं में दहशत का माहौल

गौरतलब है कि पिछले साल उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा इलाके (Bandipora area of ​​North Kashmir) में पार्टी के युवा नेता वसीम बारी (Wasim Bari) की हत्या कर दी गई थी.

अभी भी जम्मू-कश्मीर में हमलों का सिलसिला जारी है. इस सप्ताह दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले (Anantnag district of south Kashmir) में पार्टी के दो नेताओं की हत्या कर दी गई थी और कल राजौरी जिले में पार्टी के एक नेता पर हमला हुआ था.

इस मुद्दे पर बात करते हुए पार्टी नेता मुहम्मद युसूफ डार (Muhammad Yusuf Dar) ने कहा, 'कश्मीर को लूटने वाले संगठन निराश हैं. ये हमले हमारे संकल्प को कमजोर नहीं कर सकते. जब एक मारा जाता है, तो दस जुड़ जाते हैं.'

इस बीच, कश्मीर के विभिन्न जिलों में काम कर रहे पार्टी नेताओं ने स्वीकार किया कि पार्टी कार्यकर्ताओं में भय और चिंताएं हैं.

गुलाम नबी, जो फिलहाल उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के गंडबर्थ गांव में भाजपा के सरपंच हैं. उन्होंने कहा कि इन हमलों ने भय और चिंता पैदा की है. हम अपने लोगों के लिए काम नहीं कर पा रहे हैं. मैं यहां श्रीनगर के एक होटल में रह रहा हूं. मैं सुरक्षित हूं लेकिन मुझे अपने परिवार और अपने लोगों की चिंता है.

पढ़ें -स्वतंत्रता दिवस पर भारत के तिरंगे से जगमगाएंगी दुनिया भर की प्रतिष्ठित इमारतें

उन्होंने कहा कि मैंने किसी के साथ कुछ भी गलत नहीं किया है. मैं लोगों के लिए काम करना चाहता हूं. मुझे दिन में थोड़ी देर के लिए गांव जाने की इजाजत है, लेकिन वह पर्याप्त नहीं है. मुझे पार्टी से कोई शिकायत नहीं है, लेकिन देखो हम कैसे जीवन जीना जी रहे हैं.

दिलचस्प बात यह है कि पिछले साल अगस्त में बडगाम के अब्दुल हमीद नज्जर (Abdul Hameed Najjar) पर हुए हमले के बाद पार्टी के करीब 13 कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दे दिया था.

ठाकुर ने कहा, 'युवा यहां भाजपा द्वारा किए गए विकास कार्यों से बहुत खुश हैं. हमारे कार्यकर्ताओं का मनोबल हिमालय से भी ज्यादा मजबूत है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details