बारीपदा: ओडिशा के मयूरभंज जिला थाना अन्तर्गत बांग्रीपोसी गहिरापला से एक पैंगोलिन बरामद हुआ है. वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने इस पैंगोलिन का कोरोना टेस्ट कराया है.
दरअसल, गहिरापला निवासी सिंधु बास्के इस पैंगोलिन की तस्करी कर रहा था. खबर पाकर वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने पैंगोलिन को बरामद किया और सिंधु को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद जब सिंधु का कोरोना टेस्ट कराया गया, तब रिपोर्ट उसकी पॉजिटिव आई.
पढ़ेंःसरकार ने डीआरडीओ से ऑक्सीकेयर प्रणाली की डेढ़ लाख इकाई खरीदने को मंजूरी दी
एनिमल रेस्क्यू के सचिव वानुमित्र आचार्य ने बताया कि जिस व्यक्ति से यह पैंगोलिन बरामद किया गया, वह कोरोना पॉजिटिव है. इसलिए पैंगोलिन का भी कोविड टेस्ट कराया गया है. उसके स्वैब के नमूने भेजे गए हैं.
ओडिशा में तस्करी के दौरान पैंगोलिन बरामद उन्होंने बताया कि अब रिपोर्ट का इंतजार है. अगर पैंगोलिन कोरोना पॉजिटिव पाया गया, तो उसे आइसोलेशन में रखा जाएगा. उसके बाद ही उसे जंगल में छोड़ने का विचार किया जाएगा.
बता दें कि, बांग्रीपोसी पुलिस की मदद से वन विभाग ने पैंगोलिन बरामद किया था. इसका वजन 8 किलो का है.