दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पैंगोलिन का सौदा कर रहे तीन तस्करों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार - ओडिशा में पैंगोलिन की तस्करी

ओडिशा पुलिस के एसटीएफ ने भुवनेश्वर में पैंगोलिन की तस्करी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास एक पैंगोलिन भी बरामद किया गया है. आरोपी पैंगोलिन को बेचने के लिए सौदा करने आए थे.

पैंगोलिन का सौदा
पैंगोलिन का सौदा

By

Published : Aug 7, 2021, 8:39 AM IST

भुवनेश्वर :ओडिशा पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने पैंगोलिन की तस्करी करने वाले गिरोह का फंडाफोड़ किया है. साथ ही एसटीएफ ने राज्य की राजधानी भुवनेश्वर में तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से एक जिंदा पैंगोलिन बरामद किया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि एसटीएफ ने कलिंग स्टूडियो के निकट पैंगोलिन को बेचने के लिए सौदा करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया. एक बयान में कहा गया, आरोपी व्यक्ति पैंगोलिन को अपने पास रखने के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाए जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस ने बताया कि पैंगोलिन को चांदका संभागीय वन अधिकारी के हवाले कर दिया गया. आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव (संरक्षण) कानून, 1972 और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

बता दें कि पैंगोलिन एक दुर्लभ प्रजाति का वन्य जीव है. मैमल प्रजाति के इस जीव को आम भाषा में चींटी खोर और सल्लू सांप के नाम से भी जाना जाता है.

यह भी पढ़ें- ओडिशा : वन अधिकारियों ने पैंगोलिन को बचाया, एक व्यक्ति गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details