नई दिल्ली :देश के केंद्रीय औषधि प्राधिकरण की एक विशेषज्ञ समिति ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कोविड टीके कोवोवैक्स (Covovax) और बायोलॉजिकल ई कंपनी के टीके कोर्बेवैक्स (Biological E vaccine Corbevax) को कुछ शर्तों के साथ आपात स्थिति में उपयोग की अनुमति देने की सिफारिश की है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) की कोविड-19 पर विषय विशेषज्ञ समिति ने सोमवार को देश में कोविड की दवा मोलनुपीराविर (anti-Covid pill molnupiravir) की आपात स्थिति में नियंत्रित उपयोग की भी सिफारिश की. आपात स्थिति में दवा का उपयोग कोविड-19 के वयस्क मरीजों पर 'एसपीओ2' 93 प्रतिशत के साथ किया जा सकेगा और उन मरीजों को यह दवा दी जा सकेगी जिनको बीमारी से बहुत ज्यादा खतरा हो.
सभी सिफारिशों को अंतिम मंजूरी के लिए भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) के पास भेजा गया है.