बलरामपुर : रामानुजगंज के डिंडो चौकी क्षेत्र के ग्राम चेरा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां सरपंच पति सहित अन्य दबंगों ने तालाब से मछली चोरी का आरोप लगाकर पंडो जनजाति (people of pando tribe) के आठ लोगों को पेड़ से बांधकर डंडे और बेल्ट से पिटाई कर दी. इस दौरान वहां मौजूद लोग उनसे गाली-गलौज भी करते रहे. नक्सलियों की तरह जन दरबार लगाकर वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना 15 जून की बताई जा रही है. पिटाई का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
गौरतलब है कि, पंडो जनजाति को सरकार की ओर से विशेष संरक्षण प्राप्त है. पंडो जनजाति के लोगों को राष्ट्रपति का दत्तक पुत्र कहा जाता है. सूत्रों के अनुसार चेरा पंचायत के सरपंच पति सत्यम यादव, जेपी यादव समेत गांव के अन्य दबंगों ने 15 जून को फार्म हाउस में पंचायत लगाई. जहां पंडो जनजाति के नाबालिग समेत आठ लोगों की पेड़ से बांधकर डंडे और बेल्ट से जमकर पिटाई की गई. इस दौरान गांव के लोग चुपचाप यह घटना देखते रहे. किसी ने इस पिटाई कांड के खिलाफ आवाज नहीं उठाई.