दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UP Elections 2022: सबकी सुनते हैं पीएम मोदी, हमने दिया जीत का आशीर्वाद: पं. छन्नूलाल मिश्र - सबकी सुनते हैं पीएम मोदी

दो दिवसीय काशी प्रवास पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सुबह प्रबुद्ध जनों से मुलाकात और संवाद किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनावों में उनके प्रस्तावक रह चुके प्रख्यात शास्त्रीय संगीतकार पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र से भी मुलाकात की. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए पंडित छन्नूलाल मिश्र ने पीएम मोदी से हुई मुलाकात के बारे में विस्तार से बताया.

pandit-chhannulal-
पंडित छन्नूलाल मिश्र

By

Published : Mar 5, 2022, 4:40 PM IST

वाराणसी:दो दिवसीय काशी प्रवास पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने वाराणसी में अपनी सुबह की शुरुआत प्रबुद्ध जनों से मुलाकात और संवाद के साथ की. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कहते हुए लोगों की प्रतिक्रियाएं ली. स्वच्छता से लेकर देश में विकास और अन्य मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुलकर अपनी राय रखी.

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई प्रबुद्धजनों से मुलाकात की, जिनमें 2014 के लोकसभा चुनावों में उनके प्रस्तावक रह चुके प्रख्यात शास्त्रीय संगीतकार पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र भी थे. इस दौरान ईटीवी भारत ने पंडित छन्नूलाल मिश्र से खास बातचीत की. जहां उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की खुशी जाहिर करते हुए सीएम योगी को आशीर्वाद देने की बात कही.

पंडित छन्नूलाल मिश्र से बातचीत.

यह भी पढ़ें- प्रबुद्ध सम्मेलन में बोले पीएम मोदी- '2014 से पहले काशी में मुझे बोलने भी नहीं दिया जाता था'

पंडित छन्नूलाल मिश्र ने बताया कि पीएम मोदी से मिलकर बहुत अच्छा लगा. प्रधानमंत्रीजी बहुत प्रेम से मिले. मैंने उनको आशीर्वाद दिया. पंडित छन्नूलाल मिश्र ने बताया कि प्रधानमंत्री ने उनसे पूछा की आप स्वस्थ हैं तो मैंने कहा घुटने में दर्द होता है, तो उन्होंने कहा उम्र अपना असर दिखा रही है. 86 वर्ष के हो गए हैं, लेकिन ठीक है आप उस हिसाब से बिल्कुल स्वस्थ हैं और सही हैं. पंडित छन्नूलाल मिश्र ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्रीजी को जीत के लिए आशीर्वाद दिया. प्रधानमंत्री मोदी सबकी सुनते हैं वे घमंडी नहीं हैं. सीएम योगी को भी जीत का आशीर्वाद दिया है. वह भी राज करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details