कासरगोड (केरल): मंजेश्वर कासरगोड जिले में उप-जिला स्कूल साइंस फेस्ट के दौरान एक पंडाल (बड़ा टेंट) गिरने से 30 छात्र घायल हो गए. हादसा बेकुर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हुआ. गंभीर रूप से घायल दो बच्चों और शिक्षक को मैंगलोर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे हुआ. हादसा उस वक्त हुआ जब विज्ञान मेला खत्म होने वाला था. इस कार्यक्रम में अलग-अलग स्कूलों के छात्र थे.
केरल में उप-जिला स्कूल साइंस फेस्ट के दौरान पंडाल गिरा, 30 छात्र घायल - Kerala
मंजेश्वर कासरगोड जिले में उप-जिला स्कूल साइंस फेस्ट के दौरान एक हादसा हो गया. यहां कार्यक्रम के दौरान एक पंडाल (बड़ा टेंट) गिर गया, जिसके चलते अध्यापक और छात्रों समेत 30 लोग घायल हो गए.
उप-जिला स्कूल साइंस फेस्ट के दौरान एक पंडाल गिरा
पढ़ें:कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रो पड़े केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, कहा: जो हूं आपकी बदौलत हूं
हादसे का कारण पंडाल के निर्माण में आई खराबी बताया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर परिजन इस मामले की जांच चाहते हैं. परिजनों ने बताया कि पंडाल के बाहर कई बच्चों के होने के चलते एक बड़ा हादसा टल गया.
Last Updated : Oct 21, 2022, 5:34 PM IST