दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Panchkula night club firing: नाइट क्लब से निकलते ही दोस्त समेत दो लोगों को मारी गोली, सीसीटीवी फुटेज आया सामने - Panchkula night club firing

हरियाणा के पंचकूला में एक नाइट क्लब के बाहर एक शख्स ने अचानक अपने दोस्त पर ही गोली (Panchkula night club firing) चला दी. फायरिंग की इस वारदात में दो लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

Panchkula night club firing
Panchkula night club firing

By

Published : Jul 5, 2022, 3:13 PM IST

पंचकूला: हरियाणा के पंचकूला में एक नाइट क्लब के बाहर रविवार 3 जुलाई की सुबह फायरिंग का मामला सामने आया था. अब इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें एक युवक फायरिंग करता हुए दिख रहा है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक मोहित और नाइट क्लब के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

मामला क्या है-बताया जा रहा है कि आरोपी मोहित शनिवार रात को अपने दोस्तों के साथ पंचकूला के सेक्टर-11 स्थित कोको कैफे एंड लाउंज में पार्टी के लिए आया था. रविवार सुबह जब ये लोग क्लब से बाहर निकले तो मोहित ने अपने दोस्त पर गोली (Firing In Panchkula) चला दी. गोली पैर में लगी और हंगामा होते देख नाइट क्लब के बाउंसर भी बीच-बचाव के लिए आने लगे तो मोहित ने उनपर भी फायरिंग कर (Panchkula night club firing) दी. इस दौरान एक बाउंसर भी घायल हो गया.

नाइट क्लब के बाहर फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज

सीसीटीवी फुटेज आया सामने-नाइट क्लब के बाहर फायरिंग (firing at night club) कीवारदात का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है. सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि सुबह करीब साढ़े छह बजे हमलावर मोहित अपने दोस्तों को साथ नाइट क्लब से निकलकर पार्किंग की ओर बढ़ रहा था. अचानक मोहित अपने एक दोस्त पर गोली चला देता है. गोली उसके पैर में लग जाती है और वो लड़खड़ाने लगता है. हालांकि मोहित के गोली चलाने से पहले उसके साथ मौजूद उसकी एक महिला मित्र फायरिंग करने से रोकती है लेकिन वो उसकी बात को अनसुना कर अपने दोस्त पर फायर कर देता है. गोली चलने के बाद मौके पर मौजूद बाउंसरों ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की तो मोहित ने उन पर फायरिंग कर दी. जिसमें एक बाउंसर भी घायल हो गया.

पुलिस ने किया मामला दर्ज- पंचकूला में फायरिंग के मामले में पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. थाना इंचार्ज सुखबीर सिंह का कहना है कि इस मामले में लुधियाना के रहने वाले मोहित नाम के शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपी बीते रविवार को वह अपने महिला दोस्तों के साथ सेक्टर-11 में कोको कैफे एंड लाउंज (Coco cafe and Lounge Panchkula) के बाहर मौजूद था. ग्रुप में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है. इसके अलावा पुलिस ने नाइट क्लब के मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. सीसीटीवी में तस्वीरें सुबह करीब साढे छह बजे की है ऐसे में इतनी देर तक नाइट क्लब खोलने को लेकर पुलिस ने ये मामला दर्ज किया है. साथ ही नाइट क्लब में युवक हथियार लेकर कैसे घुस गया इस बात की भी जांच हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details