भरतपुर.जिले के चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव नगला बिलौठी में एक माता पिता को अपनी विधवा बेटी का पुनर्विवाह करना भारी पड़ गया. पंचायत ने तुगलकी फरमान सुनाते हुए पूरे परिवार का ना केवल हुक्का पानी बंद कर दिया बल्कि 51 हजार का अर्थदंड भी लगाया है (Panchayat Farman on Widow Remarriage). इतना ही नहीं परिवार की फसल सहित पूरे खेत को भी जप्त कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है. हालांकि पीड़ित परिवार की ओर से अभी तक पुलिस में कोई शिकायत नहीं दी गई है.
देवर से इनकार पर बिगड़ी बात-जानकारी के अनुसार विजयपाल गुर्जर और उसकी विधवा बेटी पर उसके देवर से विवाह कराने का दबाव बनाया जा रहा था. लेकिन देवर को शराब की लत थी, जिसकी वजह से विधवा बेटी उससे शादी नहीं करना चाहती थी. विजय पाल गुर्जर ने कुछ माह पूर्व अपनी विधवा बेटी का अन्य स्थान पर पुनर्विवाह कर दिया. इस पूरे मामले को लेकर गांव में रविवार को पंचायत बैठी. पंचायत ने विजयपाल को दोषी ठहराते हुए 10 लाख रुपए में बेटी बेचने का आरोप लगाया. और हुक्का पानी बंद कर गांव छोड़ने के लिए कहा गया है.