दिल्ली : पनामा पेपर्स लीक मामले (Panama Papers case) में बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) सोमवार को दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पेश हुईं. ईडी के अधिकारियों ने उनसे कई घंटे तक पूछताछ की. पांच घंटे की पूछताछ के बाद एश्वर्या राय ईडी के दफ्तर से बाहर निकलीं और फिर वहां से रवाना हो गईं.
ऐश्वर्या राय बच्चन को पहले भी दो बार समन जारी किया गया था. लेकिन वह उपस्थित नहीं हुईं थीं. पनामा मामले की जांच एसआईटी कर रही है. इस टीम में इनकम टैक्स, सीबीडीटी, आरबीआई, ईडी और अन्य एजेंसियां शामिल हैं.
बता दें कि पनामा पेपर्स लीक में देश-विदेश के कई ऐसे राजनेताओं और अभिनेताओं के नामों का खुलासा हुआ था, जिन पर विदेश में अकाउंट होने के आरोप हैं. अमिताभ बच्चन का नाम भी इस लिस्ट में है, जिन पर कम से कम चार शिपिंग कंपनियों में निदेशक होने के आरोप लगाए गए हैं.
बच्चन परिवार के अलावा अभिनेता अजय देवगन का नाम भी उन लोगों में शामिल है, जिन्हें ईडी नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है.
मामला वर्ष 2016 में वाशिंगटन स्थित 'इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स' (आईसीआईजे) द्वारा पनामा की कानूनी फर्म मोसैक फोंसेका के रिकॉर्ड की जांच से जुड़ा है, जिसे 'पनामा पेपर्स' नाम से जाना जाता है. इसमें विश्व के कई नेताओं और मशहूर हस्तियों के नाम सामने आए थे, जिन्होंने कथित तौर पर देश से बाहर की कंपनियों में विदेशों में पैसा जमा किया था. इनमें से कुछ के बारे में कहा गया है कि उनके पास वैध विदेशी खाते हैं. इस खुलासे में कर चोरी के मामलों को सामने लाया गया था.
इस प्रकरण में भारत से संबंधित कुल 426 मामले थे. ईडी 2016-17 से बच्चन परिवार से जुड़े मामले की जांच कर रहा है.