नई दिल्ली:रूस के प्रत्यक्ष निवेश कोष आरडीआईएफ और औषधि कंपनी पैनेसिया बॉयोटेक ने कहा कि वे स्पूतनिक वी कोविड-19 टीके की भारत में सालाना 10 करोड़ खुराक का उत्पादन करने पर सहमत हुए हैं. संयुक्त बयान के अनुसार पैनेसिया बॉयोटेक के विनिर्माण संयंत्रों में स्पूतनिक वी के उत्पादन से इस टीके की आपूर्ति आरडीआईएफ (रसियन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट फंड) के अंतरराष्ट्रीय भागीदारों को करने में मदद मिलेगी.
आरडीआईएफ के सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) किरील दमित्रिएव ने कहा कि पैनेसिया बॉयोटेक के साथ सहयोग भारत में टीके के उत्पादन और अंतरराष्ट्रीय भागीदारों को आपूर्ति के लिहाज से महत्वपूर्ण कदम है. पैनेसिया बॉयोटेक के प्रबंध निदेशक राजेश जैन ने कहा कि कंपनी स्पूतनिक वी का उत्पाद अंतरराष्ट्रीय रूप से मान्यता प्राप्त संयंत्रों में करेगी.