पाली (राजस्थान) :राजस्थान में भीषण जल संकट के बीच पाली प्रशासन ने वाटर ट्रेनों का इंतजाम किया है.स्थानीय लोगों को पानी की आपूर्ति के लिए नगर प्रशासन ने इसकी पहल की. हालांकि शहर के लोगों का दावा है कि वे पिछले 3-4 महीनों से पानी के संकट से जुझ रहे हैं. क्योंकि समय पर पानी की आपूर्ति नहीं होती है इसलिए पानी की ट्रेनें उनके लिए राहत की तरह आई हैं. एक निजी स्कूल के शिक्षक शांता ने कहा कि शहर प्रशासन द्वारा पानी की ट्रेनों को मंगाए जाने के बाद भी लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि पानी लाने और इसे घरों तक पुहंचाने में अच्छा खासा समय लगता है.
हर 15 दिनों में पानी की आपूर्ति की जा रही है और उपलब्धता के बारे में कोई निश्चितता नहीं है. हमें खाना बनाने के लिए भी पानी का इंतजाम करना मुश्किल हो रहा है. शहर में पानी की कमी लगभग दो महीने से है, जहां कही हो रही वहां पानी काफी दूषित है. साथ ही कहा कि पानी की ट्रेनों की व्यवस्था की तर्ज पर एक नई पाइपलाइन निवासियों के लिए काफी मददगार सावित होती.