पलामूः महाशिवरात्रि की तैयारी जोरों पर चल रही है. पांकी में भी लोग तैयारियों में जुटे थे. इसी बीच तोरण द्वार लगाने को लेकर दो गुटों में विवाद हुआ. यह बढ़ते -बढ़ते इतना बड़ा हो गया कि पूरे इलाके का माहौल अशांत हो गया. बुधवार को हुई हिंसा के बाद से इलाके में धारा 144 लागू है, इंटरनेट सेवा 19 फरवरी तक बंद है.
पलामू के पांकी में हुई हिंसा के बाद से शहर का माहौल अस्त-व्यस्त है. इलाके में आम लोग कम और पुलिस ज्यादा दिखाई दे रही है. हिंसा के बाद से प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. स्थिति नियंत्रण में है. अब तक 13 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. जबकि 25सौ से ज्यादा लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. गुरुवार को डीसी ए. दोड्डे और एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने शांति समिति की बैठक की. जिसमें इलाके में शांति-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर चर्चा की गई.
गुरुवार को ही पलामू डीसी और एसपी ने साझा प्रेस वार्ता की. जिसमें उन्होंने बताया कि पांकी में धारा 144 लगी हुई है. स्थिति नियंत्रण में है. इलाके में पुलिस कैंप कर रही है. वहीं यह भी बताया गया कि हिंसा मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई है. जिसमें 13 लोगों की गिरफ्तारी के साथ- साथ कुल 147 नामजद और 25सौ अधिक अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकार मामले की जांच करेंगे.