दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा से पाकिस्तान का घुसपैठिया गिरफ्तार - पाकिस्तान के एक घुसपैठिए

बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) से पाकिस्तान के एक घुसपैठिए को गिरफ्तार किया गया है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Mar 21, 2021, 3:33 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) से पाकिस्तान के एक घुसपैठिए को गिरफ्तार किया गया है. बीएसएफ के प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घुसपैठिया शनिवार रात को भारत की सीमा में घुस आया और कुछ ही देर में उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

प्रवक्ता ने बताया, 'रात के वक्त, बीएसएफ के सतर्क जवानों ने पाकिस्तान के एक नागरिक की संदिग्ध गतिविधियां देखीं. वह आईबी पार करके आया था और सैनिकों ने बाड़ के पास ही उसे गिरफ्तार कर लिया.'

इससे पहले, 16 मार्च को सांबा के रामगढ़ सेक्टर में बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान के एक घुसपैठिए को उस समय मार गिराया था जब वह बार-बार दी जा रही चेतावनी को नजरंदाज करते हुए भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details