नई दिल्ली/नोएडा:पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा गुलाम हैदर और सचिन मीणा से पुलिस, यूपी एटीएस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं. पूछताछ पूरी होने तक दोनों को पुलिस की निगरानी में रखा गया है. जब तक जांच पूरी नहीं होगी सीमा गुलाम हैदर और सचिन मीणा को किसी से मिलने की इजाजत नहीं दी गई है. हालंकि, पुलिस ने बताया है कि अगर किसी को उनसे मिलना है तो वह पुलिस की परमिशन लेकर मिल सकता है.
सीमा गुलाम हैदर को जब नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था तो उसके पास से कई फर्जी आधार कार्ड मिले थे, जिनकी पुलिस जांच कर रही है. आधार कार्ड फर्जीवाड़े के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि इन्हीं तीनों ने सीमा का फर्जी आधार कार्ड बनाया था. वहीं, पुलिस ने सचिन मीणा और सीमा गुलाम हैदर पर निगरानी बनाए हुए हैं. जब तक जांच एजेंसियों की जांच पूरी नहीं होगी तब तक उनको किसी भी व्यक्ति से मिलने की इजाजत नहीं दी गई है.