नई दिल्ली : सीमा एक, किस्से अनेक. पाकिस्तान से भागकर भारत आने वाली महिला सीमा हैदर को लेकर हर दिन एक नया खुलासा हो रहा है. कभी उसका लिंक सऊदी अरब से जुड़ता है, तो कभी नेपाल, तो कभी पाकिस्तान से. कौन है सीमा, और वह भारत क्यों आई है. यह लाख टके का सवाल है. खुफिया एजेंसियां इस मामले की तह तक पहुंचने में लगी हुई हैं. कोई उसे जासूस बता रहा है, तो कोई 'प्रेमिका', तो कोई 'फ्रॉड'. सही जवाब अभी तक किसी के पास नहीं है.
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार किया था, तब उसके पास से तीन फर्जी आधार कार्ड, चार मोबाइल, पाकिस्तानी सीम, दो वीसीआर कैसेट और उसके चार बच्चों के प्रमाण पत्र मिले हैं.
जानिए सीमा हैदर को लेकर पाकिस्तानी बॉयफ्रेंड ने क्या कहा...
सीमा हैदर का बॉय फ्रेंड आया सामने - इस बीच मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीमा हैदर का एक और 'आशिक' सामने आया है. एक युवक ने दावा किया है कि सीमा हैदर और वह पिछले दो सालों से एक दूसरे के संपर्क में हैं. पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल ने इस युवक का इंटरव्यू प्रसारित किया है. इस इंटरव्यू में युवक ने दावा किया है कि पबजी गेम के जरिए ही दोनों एक दूसरे के नजदीक आए थे.
उसके अनुसार दोनों ने मुलाकात की और फिर शादी करने की योजना भी बनाई. हालांकि, अपने इंटरव्यू में उसने जो कुछ कहा, उस पर यकीन करना शायद मुश्किल होगा. उस युवक ने दावा किया है कि सीमा हैदर को क्रिकेट का बहुत शौक है. उसके अनुसार इस शौक को पूरा करने के लिए सीमा किसी भी हद तक जा सकती है.
युवक के मुताबिक सीमा क्रिकेट मैच देखने के लिए ही भारत गई है और एक बार जब विश्वकप खत्म हो जाएगा, वह फिर से पाकिस्तान लौट जाएगी. इस युवक की कहानी पर शायद ही किसी को भरोसा होगा. उलटे उस युवक के दावे ने इस शक को और अधिक गहरा कर दिया है कि सीमा हैदर पाकिस्तान की जासूस है.
उस युवक ने यह भी कहा है कि सीमा हैदर का पति गुलाम हैदर है. गुलाम पाकिस्तानी है. गुलाम पहले रिक्शा चलाता था. बाद में वह सऊदी अरब चला गया. उसके अनुसार उसने सीमा को जो भी पैसे दिए थे, वह घर खरीदने के लिए थे. लेकिन सीमा अपने चार बच्चों के साथ भारत भाग गई.
चार बच्चों संग क्यों भारत आई सीमा हैदर - अब यहां से कई सारे सवाल उठते हैं. सबसे बड़ा सवाल यह है कि वह अपने चार बच्चों के साथ भारत क्यों आई ? भारतीय सुरक्षा विशेषज्ञ दावा कर रहे हैं कि वह पाकिस्तान की जासूस है. उनके अनुसार सीमा आईएसआई के एक नए मॉड्यूल के तहत भारत भेजी गई है और एक बार जब यह प्रयोग सफल हो जाता, तो इसी तरीके से जासूसों को भारत भेजा जाता.