नई दिल्ली:चांदनी महल इलाके में एक पाकिस्तानी महिला की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस को घर में महिला का शव मिला है. यह शव तीन से चार दिन पुराना लग रहा है. महिला के सिर पर चोट का निशान मिला है. घर की अलमारी खुली हुई थी, जिसके चलते लूटपाट की आशंका से इनकार नहीं किया गया है. डीसीपी जसमीत सिंह ने बताया कि इस बाबत हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस हत्याकांड को लेकर छानबीन कर रही है.
जानकारी के अनुसार 55 वर्षीय मुमताज चांदनी महल में लंबे समय से रहती थी. मूलरूप से मेरठ की रहने वाली मुमताज का विवाह पाकिस्तानी शख्स से हुआ था. इसके चलते वह पाकिस्तान चली गई थी और उसे वहां की नागरिकता मिल गई थी, लेकिन कुछ वर्षों के बाद वह पति से अलग होकर भारत आ गई थी. इसके बाद से वह दिल्ली में रहती थी. उसके खिलाफ वर्ष 1997 में आईपी स्टेट थाना पुलिस में फोरनर एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था, क्योंकि वह अवैध तरीके से भारत में ठहरी हुई थी. बीते कई वर्षों से वह चांदनी महल स्थित अपने मकान में रहती थीं.
ये भी पढ़ें - अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, तहखाने में जाने के लिए बनाया था सुरंग, हर कोई हैरान
शुक्रवार रात को चांदनी महल पुलिस को कॉल आई, जिसमें बताया गया कि एक कमरे से तेज दुर्गंध आ रही है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पता चला कि इस मकान में मुमताज नामक महिला अकेली रहती है. दरवाजा खोलकर पुलिस अंदर पहुंची तो देखा कि महिला पलंग पर अचेत पड़ी है. उसकी मौत हो चुकी थी. शव तीन से चार दिन पुराना लग रहा था. महिला के शरीर पर कुछ आभूषण थे, लेकिन कमरे की अलमारी खुली हुई थी. पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसे लेकर हत्या का मामला फिलहाल दर्ज किया गया है.
छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि महिला घर पर बीते कई वर्षों से अकेली रहती थी. यह बात भी सामने आई है कि उसे स्पेशल सेल ने किसी मामले में गिरफ्तार किया था और वह लंबे समय तक जेल में रही है. लेकिन थाना पुलिस द्वारा अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ करने के अलावा महिला के परिचितों को लेकर भी जानकारी जुटा रही है.