दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाकिस्तानी महिलाओं ने फिर की भारतीय नागरिकता दिए जाने की मांग - pakistani wives citizenship

पूर्व कश्मीरी आतंकवादियों से शादी करने वाली पाकिस्तानी महिलाओं ने कहा कि हम सरकार की पुनर्वास योजना के तहत अपने बच्चों के साथ कश्मीर आए थे. हम यहां अवैध रूप से नहीं रह रहे हैं. हमने कोई गंभीर अपराध नहीं किया है. हमें यहां का नागरिक नहीं माना जा रहा है और न ही हमें पाकिस्तान जाने दिया जा रहा है.

pakistani wives citizenship
पाकिस्तानी बीवियां भारतीय नागरिकता

By

Published : Nov 30, 2021, 7:12 AM IST

Updated : Nov 30, 2021, 7:37 AM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में रह रहीं पूर्व कश्मीरी आतंकवादियों की पाकिस्तानी पत्नियां लंबे समय से भारतीय नागरिकता दिए जाने की मांग कर रही हैं. अपनी मांगों को लेकर कई बार श्रीनगर में प्रदर्शन भी कर चुकी हैं. सोमवार को श्रीनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर पूर्व कश्मीरी आतंकवादियों से शादी करने वाली पाकिस्तानी महिलाओं ने भारत सरकार से भारतीय नागरिकता दिए जाने की मांग की.

उन्होंने कहा कि सरकार या तो भारतीय नागरिकता प्रदान करे या उन्हें यात्र दस्तावेज मुहैया कराए ताकि वे दोबारा अपने देश पाकिस्तान लौट सकें. उन्होंने कहा कि हमने कश्मीर घाटी के पूर्व आतंकियों से शादी की है और कोई गंभीर अपराध नहीं किया है.

पाकिस्तानी महिलाओं की भारतीय नागरिकता दिए जाने की मांग

पूर्व कश्मीरी आतंकियों की पाकिस्तानी पत्नियों ने कहा कि हम सरकार की पुनर्वास योजना के तहत अपने बच्चों के साथ कश्मीर आए थे. हम यहां अवैध रूप से नहीं रह रहे हैं.

एक महिला ने कहा कि हमें यहां का नागरिक नहीं माना जा रहा है और न ही हमें पाकिस्तान जाने दिया जा रहा है. हमारी क्या गलती है. केंद्र सरकार को हमें नागरिक अधिकार देना चाहिए, या यात्रा दस्तावेज प्रदान करके हमें पाकिस्तान भेजने की व्यवस्था करनी चाहिए.

हाल ही में हुई हैदरपोरा झड़प का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर के मौजूदा हालात को देखते हुए उन्हें अब डर लग रहा है क्योंकि पहचान के अभाव में उनके साथ कुछ भी हो सकता है.

पाकिस्तानी महिला ने कहा कि अगर भारत सरकार उन्हें नागरिकता नहीं देना चाहती है, तो उसे कम से कम हमें अपने माता-पिता और भाई-बहनों से मिलने के लिए यात्रा दस्तावेज उपलब्ध कराने चाहिए.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी महिलाओं की सरकार से अपील, नागरिकता दो, वापस भेजो

उन्होंने कहा, 'हमने कई बार भारतीय नागरिकता और यात्रा दस्तावेजों की मांग को लेकर प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की, लेकिन हमारी मांगें पूरी नहीं हुई हैं.'

Last Updated : Nov 30, 2021, 7:37 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details