श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले से जिला विकास परिषद (डीडीसी) का चुनाव लड़ रहीं 11 उम्मीदवारों में से एक पाकिस्तानी महिला है, जिसकी शादी कश्मीर के एक पूर्व आतंकी से हुई थी. नियंत्रण रेखा के पार रहने वाली सोमाया सदफ ऐसी पहली महिला हैं जो केंद्रशासित प्रदेश के इस उत्तरी क्षेत्र में चुनाव लड़ रही हैं. सोमाया पहली महिला हैं जो ड्रेगमुल्ला निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हैं. यह सीट निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में महिलाओं के लिए आरक्षित है. सोमाया समेत कुल 11 महिला उम्मीदवार इस सीट से चुनाव लड़ रही हैं.
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद की रहने वालीं, सोमाया ने 2002 में कुपवाड़ा के अब्दुल मजीद भट से शादी की थी. भट 1990 में पाकिस्तान चले गए थे. दंपति के चार बच्चे हैं.
आतंकवादियों और उनके परिवारों के लिए सरकार की पुनर्वास नीति के तहत सोमाया 2010 में नेपाल के रास्ते कश्मीर आई थीं. यहां आने के बाद उन्होंने अपने पति की पोल्ट्री फार्म व्यवसाय स्थापित करने में मदद की. दंपति अपनी आजीविका के लिए एक डेयरी फार्म चलाते हैं. मुजफ्फराबाद से स्नातक पढ़ाई करने वालीं सोमाया ने कश्मीर आने के बाद डिस्टेंस लर्निंग से पोस्ट ग्रेजुएशन (स्नातकोत्तर) भी किया.