कोलकाता : पश्चिम बंगाल पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के संदेह में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम पीर मोहम्मद है. उसे शनिवार को पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग में गिरफ्तार किया गया (ISI spy in Kalimpong). आरोपी को कोलकाता लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. एसटीएफ की शुरुआती जांच के अनुसार, पीर मोहम्मद पाकिस्तान स्थित आईएसआई और पाक सेना के अधिकारियों के साथ नियमित संपर्क में था.
आरोपी के पास से कई दस्तावेज, किताबें, राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के नक्शे, कई सिम कार्ड, लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. कई डायरियां भी बरामद हुई हैं. उससे पूछताछ की जा रही है, जल्द ही और खुलासे होने की उम्मीद है. सूत्रों के मुताबिक इस शख्स की तलाश पिछले कुछ महीनों से चल रही थी. गिरफ्तारी से बचने के लिए पीर मोहम्मद भारत के कई राज्यों में छिप रहा था. इस दौरान उसने कई नाम और झूठी पहचान का इस्तेमाल किया. हालांकि एसटीएफ अब उसके पास से बरामद लैपटॉप और मोबाइल फोन की जांच करेगी. जरूरत पड़ने पर उन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा.