हैदराबाद: Tokyo Olympics 2020 में भारत का नाम रौशन करने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में कहा है, फाइनल मुकाबले के दिन उन्होंने अपना पहला थ्रो जल्दबाजी में फेंका था. क्योंकि उन्हें अपना जैवलिन ढूंढने में देरी हो गई थी. हालांकि, बाद में पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम के हाथ में अपना जैवलिन देखा तो उनसे वापस लिया और जल्दबादी में पहला थ्रो फेंकना पड़ा था.
नीरज चोपड़ा के मुताबिक, फाइनल मुकाबले की शुरुआत में, मैं अपना जैवलिन ढूंढ रहा था, लेकिन मुझे मिल ही नहीं रहा था.
यह भी पढ़ें:बिजनौर की मेघना का महिला क्रिकेट टीम में सेलेक्शन, परिवार में खुशी का माहौल
अचानक मेरी नजर पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम पर पड़ी, जो मेरा जैवलिन लेकर टहल रहे थे. मैंने उनसे कहा कि भाई यह जैवलिन मुझे दे दे, यह मेरा है और मुझे इसी से फेंकना है. उन्होंने मेरा जैवलिन वापस कर दिया.