दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार - पाकिस्तानी घुसपैठिया मोहम्मद शाबाद

25 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए के पास से आठ किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद करके नशीले पदार्थों की तस्करी की बड़ी कोशिश को नाकाम किया था.

बीएसएफ ने पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा
बीएसएफ ने पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा

By

Published : Aug 27, 2022, 9:19 AM IST

Updated : Aug 27, 2022, 9:31 AM IST

श्रीनगर:सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) ने यहां अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास शनिवार तड़के एक पाकिस्तानी घुसपैठिए (Pakistani infiltrators) को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ ने सियालकोट (sialkot) के 45 वर्षीय निवासी मोहम्मद शाबाद (Pakistani infiltrator Mohammad Shabad) को सीमा पार से अरनिया सेक्टर में घुसने की कोशिश करते देखा.

उन्होंने बताया कि उन्होंने उसे चेतावनी देने के लिए कुछ गोलियां चलाईं और उसे हिरासत में ले लिया. उन्होंने बताया कि शाबाद के पास से कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली.

इससे पहले, 25 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए के पास से आठ किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद करके नशीले पदार्थों की तस्करी की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया था. इस दौरान सुरक्षा बलों की कार्रवाई में घुसपैठिया घायल हो गया था, लेकिेन वह वापस पाकिस्तान भाग गया था.

पीटीआई-भाषा

Last Updated : Aug 27, 2022, 9:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details