श्रीनगर:सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) ने यहां अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास शनिवार तड़के एक पाकिस्तानी घुसपैठिए (Pakistani infiltrators) को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ ने सियालकोट (sialkot) के 45 वर्षीय निवासी मोहम्मद शाबाद (Pakistani infiltrator Mohammad Shabad) को सीमा पार से अरनिया सेक्टर में घुसने की कोशिश करते देखा.
उन्होंने बताया कि उन्होंने उसे चेतावनी देने के लिए कुछ गोलियां चलाईं और उसे हिरासत में ले लिया. उन्होंने बताया कि शाबाद के पास से कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली.