श्रीनगर :कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार (Inspector General of Police vijay kumar) ने शुक्रवार को हुए आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए आज बांदीपोरा का दौरा किया. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को पुलिस पार्टी पर हुए हमले में पाकिस्तानी आतंकवादी (Pakistani militant) शामिल है.
बता दें कि, जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले (jammu kashmir bandipora) में शुक्रवार को आतंकवादी हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी. विभिन्न राजनीतिक दलों ने इसकी निंदा की है.
आईजी पुलिस ने सुरक्षा स्थिति पर चर्चा और समीक्षा के लिए सेना, सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त बैठक बुलाई.
शुक्रवार को हुए आतंकी हमले की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि एक पाकिस्तानी आतंकवादी इस हमले में शामिल था जिसने पहले ड्राइवर को गोली मारी, फिर बांदीपोरा के एसएचओ के पीएसओ को गोली मार दी जिसके बाद उसने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि आतंकी हथियार छीनने की कोशिश कर रहा था. हालांकि, मौके पर मौजूद एक अन्य पीएसओ ने जवाबी कार्रवाई की और उसे ऐसा नहीं करने दिया.