दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बांदीपोरा में दो पुलिसकर्मियों की हत्या में पाकिस्तानी आतंकी शामिल: आईजीपी - lashkar e taiba

बांदीपोरा में दो पुलिसकर्मियों की हत्या में लश्कर-ए-तैयबा (lashkar-e-taiba) से संबंधित पाकिस्तानी आतंकवादी के शामिल होने की बात निकल कर सामने आई है. (pakistani militant involved in killing of two cops in bandipora) बता दें कि बांदीपोरा जिले में शुक्रवार को आतंकवादी हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी.

बांदीपोरा में दो पुलिसकर्मियों की हत्या में पाकिस्तानी आतंकी शामिल: आईजीपी
बांदीपोरा में दो पुलिसकर्मियों की हत्या में पाकिस्तानी आतंकी शामिल: आईजीपी

By

Published : Dec 11, 2021, 5:27 PM IST

Updated : Dec 11, 2021, 5:52 PM IST

श्रीनगर :कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार (Inspector General of Police vijay kumar) ने शुक्रवार को हुए आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए आज बांदीपोरा का दौरा किया. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को पुलिस पार्टी पर हुए हमले में पाकिस्तानी आतंकवादी (Pakistani militant) शामिल है.

बता दें कि, जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले (jammu kashmir bandipora) में शुक्रवार को आतंकवादी हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी. विभिन्न राजनीतिक दलों ने इसकी निंदा की है.

वीडियो

आईजी पुलिस ने सुरक्षा स्थिति पर चर्चा और समीक्षा के लिए सेना, सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त बैठक बुलाई.

शुक्रवार को हुए आतंकी हमले की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि एक पाकिस्तानी आतंकवादी इस हमले में शामिल था जिसने पहले ड्राइवर को गोली मारी, फिर बांदीपोरा के एसएचओ के पीएसओ को गोली मार दी जिसके बाद उसने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि आतंकी हथियार छीनने की कोशिश कर रहा था. हालांकि, मौके पर मौजूद एक अन्य पीएसओ ने जवाबी कार्रवाई की और उसे ऐसा नहीं करने दिया.

उन्होंने कहा कि आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा का था. हमले को अंजाम देने में दो स्थानीय ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) शामिल थे.

बता दें कि, आतंकवादियों ने शाम को गुलशन चौक पर पुलिस के एक दल पर गोलियां चलायीं. गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए और उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गयी.

पढ़ें :Terrorist Attack : बांदीपोरा में आतंकी हमला, दो पुलिसकर्मी शहीद

सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी थी. उन्होंने बताया कि मृतक पुलिसकर्मियों की पहचान मोहम्मद सुल्तान और फयाज अहमद के रूप में की गई है.

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच चल रही है. वहीं, इस हमले की मुख्यधारा के राजनीतिक दलों ने कड़ी निंदा की है.

Last Updated : Dec 11, 2021, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details