सांबा :पाकिस्तान की ओर से सशस्त्र आतंकवाद और ड्रग टेररिज्म की कोशिशें लगातार हो रही हैं. कभी पंजाब से लगे पाकिस्तान की सीमा की ओर से तो कभी जम्मू कश्मीर से लगे बॉर्डर की ओर से ड्रग तस्करी की कोशिश होती रही है. ऐसी ही एक और कोशिश सोमवार और मंगलवार की बीच की रात को हुई. जिसे बीएसएफ के सतर्क जवानों ने नाकाम कर दिया. जम्मू के सांबा जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर उच्च गुणवत्ता की चार किलोग्राम से अधिक हेरोइन की तस्करी की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया. बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
बीएसएफ के उप महानिरीक्षक विजय थपलियाल ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर मादक पदार्थों की तस्करी की एक बड़ी कोशिश को विफल कर दिया. बीएसएफ ने बताया कि उसने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया. प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए घुसपैठिए के कब्जे से चार किलोग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया गया. घटनास्थल के पास पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि बीएसएफ के जवानों ने सोमवार रात करीब 10 बजकर 15 मिनट पर एक पाकिस्तानी तस्कर की संदिग्ध गतिविधियां देखीं और कार्रवाई की.
अधिकारी ने कहा, "इसके बाद तलाशी में तस्कर का शव, मादक पदार्थों के चार पैकेट जो वजन में 4.340 किलोग्राम के थे और पाकिस्तानी मुद्रा में 330 रुपये बरामद किए गए." उन्होंने बताया कि बीएसएफ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पूरी तरह सतर्क है और घुसपैठ की कोशिश को विफल करने के लिए कड़ी निगरानी रख रही है. अधिकारियों ने बताया कि जब्त की गई हेरोइन उच्च श्रेणी की है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 28 करोड़ रुपये बताई जा रही है.