दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BSF caught Pakistani Intruder: बीएसएफ ने गुजरात से लगी सीमा से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा - भारत पाकिस्तान सीमा पर घुसपैठ

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुजरात के बनासकांठा जिले से लगी सीमा के जरिये भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है. बीएसएफ ने बुधवार को यह जानकारी दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 5, 2023, 5:40 PM IST

अहमदाबाद: गुजरात के बनासकांठा में भारत-पाकिस्तान सीमा से एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, यह घुसपैठिया नादेश्वरी के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था, तभी बीएसएफ के जवानों ने इस पाकिस्तानी घुसपैठिए को पकड़ लिया. घुसपैठिए की पहचान दयाराम के रूप में हुई है, जो पाकिस्तान में रहता है और तार की बाड़ को कूदकर भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था.

बीएसएफ के कर्मियों ने मंगलवार को एक पाकिस्तानी नागरिक को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते देखा. बीएसएफ ने कहा कि जब वह बनासकांठा जिले में नादेश्वरी सीमा चौकी के नजदीक बाड़ पर लगे द्वार से नीचे उतरा, तब उन्होंने उसे पकड़ लिया.

बीएसएफ का बयान: सीमा सुरक्षा बल गुजरात फ्रंटियर ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इस व्यक्ति की पहचान दया राम पुत्र जय किशन के रूप में की गई है, जो पाकिस्तान के नगरपारकर का रहने वाला है. उसे बाड़ के इस ओर भारतीय भू-क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए बाड़ पर लगे एक द्वार को पार करते पाया गया. विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘बनासकांठा जिले में सीमा चौकी स्थित द्वार से वह जैसे ही नीचे उतरा उसे तुरंत पकड़ लिया गया.’’

बीएसएफ पाकिस्तान से घुसपैठ के किसी भी प्रयास का पता लगाने और उसे रोकने के लिए बढ़ी हुई गश्त और प्रौद्योगिकी के उपयोग के साथ गुजरात और पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हाई अलर्ट बनाए हुए है.

एक बयान के मुताबिक, हाल के महीनों में सीमा पार हथियारों और नशीले पदार्थो की तस्करी के लिए ड्रोन के इस्तेमाल की कई घटनाएं सामने आई हैं. बीएसएफ ऐसी कई कोशिशों को नाकाम करने में सफल रहा है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अपनी सतर्कता बढ़ा दी है.

पीटीआई-भाषा

यह भी पढ़ें:बंगाल की नाबालिग लड़की को फेसबुक पर हुआ प्यार, फिर लड़का हुआ फरार, सोनीपत से बरामद हुई

ABOUT THE AUTHOR

...view details