दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब के पठानकोट में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया - पंजाब पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया

पंजाब के पठानकोट में एक पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया. सीमा सुरक्षा बल के जवान इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं.

Pakistani infiltrator killed near international border in Punjab's Pathankot
पंजाब के पठानकोट में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया

By

Published : Aug 14, 2023, 9:40 AM IST

चंडीगढ़:पंजाब के पठानकोट जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की कार्रवाई में एक पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया. बीएसएफ के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ जवानों ने पठानकोट के सिंबल सकोल गांव के निकट देर रात करीब साढ़े 12 बजे कुछ संदिग्ध गतिविधियां होती देखीं.

उन्होंने बताया कि बीएसएफ जवानों ने घुसपैठिए से रुकने को कहा, लेकिन वह नहीं माना और उसने आगे बढ़ना जारी रखा. उन्होंने बताया कि बलों ने खतरे को भांपकर गोलीबारी की, जिसमें घुसपैठिए की मौके पर ही मौत हो गई. इससे पहले 11 अगस्त को बीएसएफ की कार्रवाई में तरन तारन जिले में भी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया था.

बता दें कि सीमा पार से भारत में आतंक फैलाने की नाकाम कोशिश की जाती है. अलग-अलग तरीकों से देश को तबाह करने के प्रयास किए जाते हैं. तस्करी के जरिए ड्रग्स भेजे जाते हैं. हाल में पंजाब के अमृतसर जिले में पुलिस ने तीन लोगों के पास से 12 किलोग्राम हेरोइन जब्त किया. पुलिस के अनुसार ड्रग्स सीमा पार से लाया गया था.

ये भी पढ़ें-Punjab News : सीमा पार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, 12 किलो हेरोइन के साथ तीन गिरफ्तार

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि तस्करों के पास से 84 करोड़ रुपये (लगभग) की हेरोइन जब्त की गई. पुलिस के अनुसार ड्रोन के जरिए भी ड्रग्स सप्लाई की जाती है. रात के समय ड्रोन से हथियार और ड्रग्स भेजे जाते हैं. हालांकि, पुलिस का कहना है कि ऐसे किसी भी प्रयास को नाकाम कर दिया जाता है. पंजाब और जम्मू-कश्मीर की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर इस तरह की घटनाएं अधिक सामने आती है.

(एक्सट्रा इनपुट एजेंसी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details