एर्नाकुलम: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और भारतीय नौसेना ( Indian Navy) ने कोच्चि तट पर एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है. इस दौरान एक ईरानी नाव से ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद की गई है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के उप महानिदेशक (संचालन) संजय कुमार सिंह का कहना है कि पाकिस्तान स्थित कुख्यात तस्करी गिरोह हाजी सलीम ग्रुप का हेरोइन तस्करी मामले में हाथ था (Haji Salim group behind heroin consignment).
एक संयुक्त अभियान में भारतीय नौसेना और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक ईरानी नाव को 200 किलोग्राम हेरोइन के साथ जब्त किया था. हेरोइन की कीमत 1200 करोड़ आंकी गई है. एनसीबी अधिकारी ने कहा कि हेरोइन की खेप श्रीलंका की ओर जा रही थी. तस्करी करने वाला गिरोह समुद्र के बीच में एक श्रीलंकाई नाव में खेप ट्रांसफर करने की योजना बना रहा था, जब उन्हें भारतीय नौसेना ने रोक लिया. हालांकि, नौसेना उस श्रीलंकाई नाव का पता नहीं लगा सकी जो खेप लेने आई थी.