बेंगलुरु: नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा पार कर अवैध रूप से बेंगलुरु आई पाकिस्तानी युवती को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इस युवती की पहचान इकरा जिवानी (19) के तौर पर हुई है. लूडो गेमिंग ऐप के जरिए लड़की की मुलाकात उत्तर प्रदेश के रहने वाले मुलायम सिंह से हुई थी. बाद में उन्हें प्यार हो गया और उन्होंने शादी करने का फैसला किया. इसी तरह लड़की पाकिस्तान छोड़कर पिछले साल सितंबर में भारत आई थी.
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार लड़की का प्रेमी मुलायम सिंह बेंगलुरु में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है. दोनों शहर के सरजापुर रोड पर जुन्नासंद्रा में रहते थे. इसी बीच इकरा जिवानी ने अपनी मां से संपर्क करने की कोशिश की, जो पाकिस्तान में है. केंद्रीय खुफिया विभाग ने इस मामले का पता लगाया और बेंगलुरु पुलिस को सूचित किया. पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया, जिसके बाद इकरा जीवनी और मुलायम सिंह को हिरासत में लिया गया और इस मामले की जांच जारी है.