दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार में पाकिस्तानी युवती गिरफ्तार, दो युवकों को भी दबोचा गया - ETV Bharat

बिहार के सीतामढ़ी में पाकिस्तान की युवती को गिरफ्तार किया गया है. उसके साथ-साथ दो युवकों को भी हिरासत में लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

PAKISTANI GIRL ARRESTED Etv Bharat
PAKISTANI GIRL ARRESTED Etv Bharat

By

Published : Aug 8, 2022, 11:11 PM IST

सीतामढ़ी :बिहार के सीतामढ़ी में एक पाकिस्तानी युवती को गिरफ्तार किया गया (PAKISTANI GIRL ARRESTED IN SITAMARHI) है. भिट्ठामोड़ एसएसबी चेक पोस्ट के रास्ते नेपाल से भारत में प्रवेश करने के दौरान उसे पकड़ा गया. इस दौरान युवकों को भी हिरासत में लिया गया है. युवकों में एक भारतीय जबकि दूसरा नेपाली नागरिक है.

ये भी पढ़ें - बिहार से गिरफ्तार चीनी नागरिकों का 3 राज्यों से कनेक्शन, अब सिम कार्ड खोलेगा राज!

फैजावाद की रहने वाली है युवती :गिरफ्तार की गयी 24 वर्षीय पाकिस्तानी युवती का नाम खदीजा नूर है, जो फैजाबाद के पाकिस्तान की रहने वाली है. खदीजा के पास से पाकिस्तान का वीजा भी बरामद हुआ है. पासपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार उसके पिता का नाम इशाक मोहम्मद है. खदीजा नूर के पास से नेपाल का टूरिस्ट वीजा मिला है, जो इस्लामाबाद में मौजूद नेपाल दूतावास से जारी किया गया है. 29 जुलाई को जारी किया गया यह वीजा 30 दिनों के लिए है.

हर पहलु को खंगाला जा रहा :तीनों से पूछताछ कर यह जानकारी इकट्ठा की जा रही है कि यह तीनों आखिर बॉर्डर पार कर भारत में क्यों प्रवेश कर रहे थे. यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है या फिर इसके पीछे कोई साजिश है. हर पहलु को खंगाला जा रहा है.

11 जून को 2 चीनी नागरिकों को किया गया था गिरफ्तार : यहां यह बताना भी जरूरी है कि 2 महीना पहले 11 जून को सीतामढ़ी में दो चीनी नागरिकों को SSB के जवानों ने गिरफ्तार किया था. दोनों नेपाल के काठमांडू से दिल्ली और नोएडा पहुंचे थे. इसी दौरान दोनों भारत में घूमते रहे लेकिन सुरक्षा एजेंसियों को भनक तक नहीं लगी. जब दोनों सीतामढ़ी के रास्ते भारत से नेपाल जाने का प्रयास कर रहे थे तो SSB जवानों ने शक के आधार पर पूछताछ की. तब जाकर मामले का खुलासा हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details