दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब सीमा में घुसा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने की कार्रवाई - बीएसएफ ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. जम्मू-कश्मीर के बाद अब पाकिस्तान पंजाब सीमा से भारत में घुसपैठ की फिराक में है. आज भी पंजाब सीमा में पाक ड्रोन की गतिविधि देखी गई, जिसके बाद बीएसएफ के जवानों की कार्रवाई ने पाकिस्तानी ड्रोन को उल्टे पांव भागने पर मजबूर कर दिया.

पाकिस्तानी ड्रोन
पाकिस्तानी ड्रोन

By

Published : Jun 18, 2021, 10:16 AM IST

Updated : Jun 18, 2021, 6:08 PM IST

चंडीगढ़ :पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. सीमा पर चौकसी के चलते भारतीय इलाकों में घुसने में नाकाम हो रहा पाकिस्तान अब ड्रोन की मदद ले रहा है. आज फिर पाकिस्तान का ड्रोन (Pak drone in Punjab border) पंजाब के डेरा बाबा नानक नगर में घुस आया, जिसे समय रहते सेना ने उल्टे पांव भागने पर मजबूर कर दिया.

दरअसल, आज (शुक्रवार) सुबह करीब 4:40 बजे बीओपी आबाद के पास बीएसएफ (BSF) की 10 बटालियन के जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन की आवाज सुनी. इस दौरान जवानों ने पाक ड्रोन पर कार्रवाई करते हुए एक के बाद एक करीब सात राउंड गोलियां दाग दी. इस बीच सेना की कार्रवाई से झटपटाता पाकिस्तानी ड्रोन उल्टे पांव वापस हो गया. बीएसएफ ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

पंजाब सीमा में घुसा पाकिस्तानी ड्रोन

इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें बीओपी अबाद चौकी से फोन आया था भारतीय सीमा पर एक बार फिर सुबह 4:40 बजे एक पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया. 10 बीएसएफ बटालियन के जवानों ने ड्रोन की आवाज सुनी, तो जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग कर दी. जवानों की ओर से फायरिंग के बाद ड्रोन वापस पाकिस्तानी सीमा की ओर चला गया. सुरक्षा बलों और पंजाब पुलिस ने पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने के बाद इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया है.

पढ़ें-जम्मू कश्मीर : बांदीपोरा में टीकाकरण टीम पर हमला

यह पहला मामला नहीं है, जब पाकिस्तान के ड्रोन ने भारतीय इलाकों में घुसने की कोशिश की हो. इससे पहले भी पाकिस्तान कई बार ऐसे प्रयास कर चुका है.

बता दें कि इससे पहले भी पाकिस्तान के ड्रोन जम्मू के अरनिया सेक्टर में भारतीय इलाके में घुसे थे, लेकिन बीएसएफ के सतर्क जवानों की जवाबी गोलाबारी के बाद दोनों ड्रोन वापस भाग गए.

Last Updated : Jun 18, 2021, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details