चंडीगढ़ :पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. सीमा पर चौकसी के चलते भारतीय इलाकों में घुसने में नाकाम हो रहा पाकिस्तान अब ड्रोन की मदद ले रहा है. आज फिर पाकिस्तान का ड्रोन (Pak drone in Punjab border) पंजाब के डेरा बाबा नानक नगर में घुस आया, जिसे समय रहते सेना ने उल्टे पांव भागने पर मजबूर कर दिया.
दरअसल, आज (शुक्रवार) सुबह करीब 4:40 बजे बीओपी आबाद के पास बीएसएफ (BSF) की 10 बटालियन के जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन की आवाज सुनी. इस दौरान जवानों ने पाक ड्रोन पर कार्रवाई करते हुए एक के बाद एक करीब सात राउंड गोलियां दाग दी. इस बीच सेना की कार्रवाई से झटपटाता पाकिस्तानी ड्रोन उल्टे पांव वापस हो गया. बीएसएफ ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें बीओपी अबाद चौकी से फोन आया था भारतीय सीमा पर एक बार फिर सुबह 4:40 बजे एक पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया. 10 बीएसएफ बटालियन के जवानों ने ड्रोन की आवाज सुनी, तो जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग कर दी. जवानों की ओर से फायरिंग के बाद ड्रोन वापस पाकिस्तानी सीमा की ओर चला गया. सुरक्षा बलों और पंजाब पुलिस ने पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने के बाद इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया है.