गुरदासपुर:पंजाब के गुरदासपुर मेंआज सुबह करीब 5 बजे बीएसएफ के रोजा पोस्ट बीओपी 89 बीएन के इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया. जवानों ने उस पर कई राउंड गोलियां चलाईं जिसके बाद वह वापस पाकिस्तान की ओर चला गया. बीएसएफ और पुलिस द्वारा तलाशी अभियान जारी है.
सीमा सुरक्षा बल को चौकस जवानों ने आज सुबह रोजा पोस्ट बीओपी 89 बीएन के इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक संदिग्ध ड्रोन देखा. सुरक्षा ने तुरंत इसे काबू में करने के लिए गोलियां चलाईं, हालांकि यह बचकर निकल गया. इसके सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया. फिलहाल यह अभियान जारी है. कई बार ऐसा देखा गया है कि ड्रोन से हथियार या मादक पदार्थ सीमावर्ती इलाके में गिरा दिये जाते हैं और बाद में इसे आतंकियों द्वारा एकत्र कर लिया जाता है.