दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, 1 किलो हेरोइन बरामद - Pakistani drone shot down by BSF

पाकिस्तान की ओर से लगातार ड्रोन के जरिए मादक पदार्थों की तस्करी घटना हो रही हैं. ऐसे ही एक मामले में बीएसएफ ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है और 1 किलो हेरोइन को जब्त किया है.

BSF shot down Pakistani drone
बीएसएफ ने गिराया पाकिस्तानी ड्रोन

By

Published : Jan 3, 2023, 4:40 PM IST

नई दिल्ली: बीएसएफ ने एक बार फिर पाकिस्तान के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पंजाब में भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी ड्रोन और उसके साथ भेजी गई करीब 1 किलो हेरोइन बरामद की है. बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गयी है.

बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को दोपहर करीब एक बजे गुरदासपुर सेक्टर के कसोवाल में कुछ गांववासियों ने सीमा से 2 किलोमीटर अंदर एक ड्रोन गिरे होने की सूचना दी. इसके बाद बीएसएफ जवानों को इलाके में तलाशी के दौरान पास के खेत से एक पुराना पाकिस्तानी हेक्साकॉप्टर (ड्रोन) टूटी हुई अवस्था में मिला.

जानकारी के मुताबिक आगे की छानबीन में पाकिस्तानी ड्रोन के जरिए भेजी गई करीब एक किलो हेरोइन भी जवानों ने बरामद की है. दरअसल 31 दिसंबर की रात कसोवाल में एक ड्रोन ने घुसपैठ की कोशिश की थी, जिसपर जवानों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की थी. संभावना जताई जा रही है कि ये ड्रोन उसी गोलीबारी में गिरा है.

पढ़ें:सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा के एक किमी दायरे में नाइट कर्फ्यू के आदेश

गुरदासपुर सेक्टर के डीआईजी प्रभाकर जोशी ने बताया कि पिछले तीन दिन में तीसरी बार पाकिस्तानी ड्रोन ने पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की है. मुस्तैद जवानों द्वारा पाकिस्तान की तरफ से की जाने वाली हर नापाक साजिश का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details