दिल्ली

delhi

पंजाब : गुरुदासपुर में सीमा पर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, फायरिंग के बाद लौटा

By

Published : Dec 18, 2022, 10:14 AM IST

Updated : Dec 18, 2022, 5:25 PM IST

पंजाब के गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक में बीएसएफ की चंदू वडाला चौकी पर 250 मीटर की ऊंचाई पर भारतीय क्षेत्र में एक पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया. जवानों द्वारा फायरिंग किए जाने के बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की तरफ चला गया. आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

चंडीगढ़ :सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक बार फिर पाकिस्तान की ड्रोन के जरिए ड्रग्स और हथियार भेजने की साजिश को नाकाम कर दिया है. पंजाब की अंतरराष्ट्रीय सीमा के अंदर घुसे एक पाकिस्तानी ड्रोन को जवानों ने फायरिंग कर खदेड़ दिया. बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है. बीएसएफ ने बताया कि शनिवार रात करीब 11.30 बजे पंजाब के गुरदासपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन फायरिंग कर खदेड़ दिया गया.

जानकारी के मुताबिक गश्त के दौरान गुरदासपुर सेक्टर के चंदू वडाला चौकी पर 250 मीटर की ऊंचाई पर बीएसएफ के जवानों को एक पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते दिखा. इसके बाद जवानों ने ड्रोन पर तकरीबन 40 राउंड गोलीबारी की और छह रोशनी करने वाले बम भी चलाए. गोलीबारी के चलते ड्रोन फेंसिंग के ऊपर से ही पाकिस्तान की तरफ वापस चला गया. घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई और इलाके में इस वक्त भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

गुरदासपुर सेक्टर के डीआईजी प्रभाकर जोशी ने मौके का जायजा लिया और जवानों सहित स्थानीय नागरिकों से बातचीत भी की. उन्होंने बताया कि देर रात से ही पूरे इलाके का सघन तलाशी अभियान सीमा सुरक्षा बल और पुलिस के साथ मिलकर किया जा रहा है. मुस्तैद जवानों द्वारा पाकिस्तान की तरफ से की जाने वाली हर नापाक साजिश का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है.

(आईएएनएस)

Last Updated : Dec 18, 2022, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details