तरनतारन: पंजाब बॉर्डर से भारतीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोनों की आवाजाही थम नहीं रही है. पंजाब पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने संयुक्त अभियान में एक पाकिस्तानी ड्रोन जब्त किया है (Pakistani Drone Recovered), जिसके बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया. तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. फिलहाल ड्रोन को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
बीएसएफ को यह सफलता पंजाब के सीमावर्ती जिले तरनतारन के राजोके गांव के बीर राजा तेजा सिंह के पास मिली. बीएसएफ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, यह डीजेआई माविक 3 क्लासिक ड्रोन है, जिसका इस्तेमाल पाकिस्तानी तस्कर कुछ महीनों से कर रहे हैं. इस ड्रोन की मदद से 1 किलो या उससे कम वजन की छोटी खेप को सीमा पार भेजी जा सकती है.
इन डीजेआई माविक ड्रोन की बरामदगी के बाद सीमा पर जासूसी का खतरा भी मंडरा रहा है. ये ड्रोन न केवल भारतीय सीमा के पार छोटी खेप पहुंचाते हैं, बल्कि ड्रोन उड़ाने वाले व्यक्ति तक उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरें और वीडियो भी पहुंचाते हैं.