दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Pakistani Drone Recovered: पंजाब में बॉर्डर पर पाकिस्तानी ड्रोन बरामद, इस महीने बरामद किए जा चुके हैं तीन ड्रोन - PAKISTANI DRONE RECOVERED

पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. ड्रोन के जरिए वह पंजाब में नशा और हथियारों की खेप पहुंचाने की कोशिशें कर रहा है. उसकी इसी तरह की एक साजिश का पर्दाफाश हुआ है. सुरक्षा बलों ने पंजाब बॉर्डर पर एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया है (Pakistani Drone Recovered).

Pakistani Drone
बरामद ड्रोन के साथ अधिकारी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 17, 2023, 6:25 PM IST

तरनतारन: पंजाब बॉर्डर से भारतीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोनों की आवाजाही थम नहीं रही है. पंजाब पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने संयुक्त अभियान में एक पाकिस्तानी ड्रोन जब्त किया है (Pakistani Drone Recovered), जिसके बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया. तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. फिलहाल ड्रोन को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

सरहद पर बरामद किया ड्रोन

बीएसएफ को यह सफलता पंजाब के सीमावर्ती जिले तरनतारन के राजोके गांव के बीर राजा तेजा सिंह के पास मिली. बीएसएफ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, यह डीजेआई माविक 3 क्लासिक ड्रोन है, जिसका इस्तेमाल पाकिस्तानी तस्कर कुछ महीनों से कर रहे हैं. इस ड्रोन की मदद से 1 किलो या उससे कम वजन की छोटी खेप को सीमा पार भेजी जा सकती है.

इन डीजेआई माविक ड्रोन की बरामदगी के बाद सीमा पर जासूसी का खतरा भी मंडरा रहा है. ये ड्रोन न केवल भारतीय सीमा के पार छोटी खेप पहुंचाते हैं, बल्कि ड्रोन उड़ाने वाले व्यक्ति तक उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरें और वीडियो भी पहुंचाते हैं.

पिछले महीने तरनतारन में एक ड्रोन और तस्करों के एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ था. उनके पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ था, जिसमें से एक वीडियो भी मिला. जिसमें माल को डंप किया हुआ दिखाया गया था.

बीएसएफ ने एक, पंजाब पुलिस ने दो ड्रोन बरामद किए:इस महीने पंजाब पुलिस बीएसएफ से ज्यादा सक्रिय नजर आ रही है. इस महीने बीएसएफ द्वारा बरामद किया गया यह पहला ड्रोन है, जबकि पंजाब पुलिस ने चार दिन पहले अमृतसर के अटारी इलाके से इसी तरह का एक छोटा ड्रोन बरामद किया था. इसके साथ ही 2 सितंबर को अटारी के धनोय खुर्द गांव से 400 ग्राम हेरोइन के साथ एक ड्रोन बरामद किया गया था. इसके अलावा पंजाब पुलिस पिछले कुछ महीनों से बड़ी खेप के साथ कई तस्करों को गिरफ्तार कर रही है.

ये भी पढ़ें

Drug Smuggling From Pakistan: अमृतसर में ड्रोन के जरिए ड्रग्स तस्करी की कोशिश, 17 करोड़ से ज्यादा की हेरोइन जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details