चंडीगढ़:भारत-पाकिस्तान सीमा पर बंद ड्रोनों की आवाजाही बीते कुछ दिनों में बढ़ी है. पंजाब सीमा पर लगातार दूसरे दिन ड्रोन बरामद हुआ है. सुरक्षा समितियों की सूचना के आधार पर रविवार को ड्रोन बरामद किया गया, जिनका गठन राज्यपाल बनवारी लाला पुरोहित के आदेश पर भारत-पाक सीमा से सटे गांवों में किया गया है.
अमृतसर के कक्कड़ गांव से बरामद हुआ ड्रोन:बीएसएफ के मुताबिक यह ड्रोन अमृतसर के सीमावर्ती गांव कक्कड़ से बरामद किया गया है. इस ड्रोन को बीएसएफ और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने बरामद किया है. देखने में यह एक अलग तरह का ड्रोन है, जिसे बरामद कर परीक्षण के लिए भेजा जाएगा. जहां इस ड्रोन की गतिविधि के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जाएगी.
तरनतारन से बरामद हुआ था ड्रोन:उधर, तरनतारन के सीमावर्ती गांव राजोके से कल एक ड्रोन बरामद किया गया. यह डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके ड्रोन था, जिसका इस्तेमाल पाकिस्तानी तस्कर भारतीय सीमा के पार हेरोइन पहुंचाने के लिए करते हैं. पिछले महीने की बात करें तो पंजाब की सीमा पर कुल 8 ड्रोन बरामद किए गए हैं. वहीं आज बरामद हुआ ड्रोन इस महीने में दूसरा है.