श्रीगंगानगर.सरहदी जिले श्रीगंगानगर में एक बार फिर से पाकिस्तान की ओर से नापाक हरकत की गई है. बॉर्डर क्षेत्र के ग्राम चक 2 R ढाणी की रोही से एक ड्रोन बरामद हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए हेरोइन तस्करी की कोशिश की गई हो. वहीं, बरामद ड्रोन क्षतिग्रस्त अवस्था में मिला है. साथ ही ड्रोन के पास से 15 कारतूस भी बरामद हुए हैं.
बीएसएफ की ओर से बताया गया कि जिले के केसरी सिंहपुर इलाके के चक 2 R ढाणी की रोही से एक किसान को खेत में ड्रोन दिखा. इसके बाद किसान ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं, ड्रोन के पास से 15 कारतूस भी बरामद हुए हैं. इलाके में बीएसएफ और पुलिस की ओर से संयुक्त सर्च अभियान चलाकर संदिग्धों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है.