श्रीनगर : जम्मू में एक बार फिर ड्रोन की हरकत देखने को मिली. जानकारी के मुताबिक बीएसएफ को कनुचक अखनूर सेक्टर इलाके में सुबह करीब 4.15 बजे कुछ हल्की हलचल का शक हुआ. बाद में पता चला कि यह एक ड्रोन था. जिसके बाद बीएसएफ ने कई राउंड फायरिंग की और ड्रोन वापस लौट गया. ड्रोन 300 मीटर की ऊंचाई पर उड़ रहा था. कुछ हफ्ते पहले बीएसएफ को जम्मू के अखनूर इलाके में 800 मीटर की ऊंचाई पर ड्रोन उड़ाते हुए देखा गया था.
अखनूर सेक्टर में देखा गया ड्रोन, सुरक्षा बल अलर्ट - भारत पाकिस्तान बॉर्डर न्यूज टुडे
बीएसएफ ने अखनूर सेक्टर इलाके में सुबह करीब 4.15 बजे ड्रोन देखा. जिसके बाद बीएसएफ ने कई राउंड फायरिंग की और ड्रोन वापस लौट गया.
पढ़ें: पंजाब: गुरदासपुर में देखा गया संदिग्ध ड्रोन, बीएसएफ ने की फायरिंग
जिसके बाद फायरिंग हुई और ड्रोन वापस चला गया. इससे पहले बीएसएफ ने कठुआ जिले में एक ड्रोन को मार गिराया था, जो बम जैसी वस्तु ले जा रहा था. स्थानीय लोगों ने ड्रोन को देखा और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद इसे मार गिराया गया. कठुआ जिले में मिले ड्रोन को बीएसएफ ने मार गिराया लेकिन अखनूर सेक्टर में केवल दो राउंड फायरिंग की जिसके बाद ड्रोन वापस लौट आया. आपको बता दें कि सीमा पार से ड्रोन के आने की लगातार घटनाएं हो रही हैं.