पुरी: पाकिस्तान के कराची से आए हिंदू श्रद्धालुओं ने शनिवार की रात ओडिशा के तीर्थ नगरी पुरी में विश्वप्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर के दर्शन किए और देवता के प्रति सम्मान प्रकट किया. देश भर के सभी पूजा स्थलों का दौरा करने के इरादे से पुरुषों, महिलाओं और बच्चों सहित 45 लोगों का समूह भारत पहुंचा. उन्होंने पुरी श्रीमंदिर जाकर अपनी यात्रा शुरू की. दर्शन से पहले उनके पासपोर्ट चेक किए गए.
उन्होंने 11 जनवरी को कराची से अपनी यात्रा शुरू की और तीर्थ नगरी पुरी पहुंचने से पहले भारत के विभिन्न महत्वपूर्ण मंदिरों का दौरा किया. ये श्रद्धालु हर साल अपने देश में रथ यात्रा निकालते रहे हैं. हम यहां दर्शन के लिए पिछले 14 साल से इंतजार कर रहे थे. कराची के एक भक्त ने मीडिया को बताया कि जब हमने भगवान जगन्नाथ को देखा तो हमारी आंखों में आंसू आ गए. भक्तों ने ऐसे अवसर के लिए भारत और पाकिस्तान सरकार को धन्यवाद दिया.