नूंह: पाकिस्तान के फास्ट बॉलर हसन अली की पत्नी शामिया आरजू देर रात पाकिस्तान से भारत पहुंची. मंगलवार देर रात शामिया अपनी तीन साल की बेटी के साथ वाघा बॉर्डर से होते हुए गुरुग्राम पहुंची. शामिया आरजू के भाई अकबर अली ने बताया कि पाकिस्तान की गाड़ी ने शामिया आरजू को दोपहर करीब 12 बजे वाघा बॉर्डर तक छोड़ा था. भारत में प्रवेश करने के बाद वो अपने माता-पिता के पास गुरुग्राम में सड़क रास्ते से देर रात पहुंच गई.
नूंह जिले का चंदेनी है शामिया का पैतृक गांव: बता दें कि हरियाणा के नूंह जिले का चंदेनी गांव शामिया का पैतृक गांव है. अब उनका परिवार गुरुग्राम में रह रहा है. शामिया आरजू का जन्म फरीदाबाद में हुआ. उस समय चंदेनी गांव के पूर्व बीडीपीओ लियाकत अली अपने परिवार के साथ फरीदाबाद में ही रहते थे, वहीं पर शामिया आरजू ने प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की. शामिया ने मानव रचना यूनिवर्सिटी से ऐरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है.
शामिया को दुबई में हुआ था हसन अली से प्यार: पहले शामिया जेट एयरवेज में थी. फिर उन्होंने एयर अमीरात में काम किया. करीब तीन साल तक शामिया ने दुबई में फ्लाइट इंजीनियर के रूप में काम किया. वहीं शामिया आरजू की मुलाकात पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली से हुई और कुछ दिन बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. शामिया आरजू की शादी 20 अगस्त 2019 को पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली के साथ दुबई में हुई.