दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Pakistani Cricketer Hasan Ali Wife: भारत का दामाद है पाकिस्तान टीम का ये तेज गेंदबाज़, मैच से पहले पत्नी पहुंची मायके, पढ़ें दोनों की लव स्टोरी - शामिया आरजू नूंह हरियाणा

Pakistani Cricketer Hasan Ali Wife: पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली की पत्नी शामिया आरजू वाघा बॉर्डर के जरिए भारत पहुंची. यहां वो अपने मायके हरियाणा के गुरुग्राम जिले में माता-पिता के पास गई. शामिया आरजू का पैतृक गांव हरियाणा के नूंह जिले का चंदेनी गांव है.

Pakistani Cricketer Hasan Ali Wife
Pakistani Cricketer Hasan Ali Wife

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 4, 2023, 3:40 PM IST

Updated : Oct 4, 2023, 7:38 PM IST

नूंह: पाकिस्तान के फास्ट बॉलर हसन अली की पत्नी शामिया आरजू देर रात पाकिस्तान से भारत पहुंची. मंगलवार देर रात शामिया अपनी तीन साल की बेटी के साथ वाघा बॉर्डर से होते हुए गुरुग्राम पहुंची. शामिया आरजू के भाई अकबर अली ने बताया कि पाकिस्तान की गाड़ी ने शामिया आरजू को दोपहर करीब 12 बजे वाघा बॉर्डर तक छोड़ा था. भारत में प्रवेश करने के बाद वो अपने माता-पिता के पास गुरुग्राम में सड़क रास्ते से देर रात पहुंच गई.

नूंह जिले का चंदेनी है शामिया का पैतृक गांव: बता दें कि हरियाणा के नूंह जिले का चंदेनी गांव शामिया का पैतृक गांव है. अब उनका परिवार गुरुग्राम में रह रहा है. शामिया आरजू का जन्म फरीदाबाद में हुआ. उस समय चंदेनी गांव के पूर्व बीडीपीओ लियाकत अली अपने परिवार के साथ फरीदाबाद में ही रहते थे, वहीं पर शामिया आरजू ने प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की. शामिया ने मानव रचना यूनिवर्सिटी से ऐरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है.

शामिया को दुबई में हुआ था हसन अली से प्यार: पहले शामिया जेट एयरवेज में थी. फिर उन्होंने एयर अमीरात में काम किया. करीब तीन साल तक शामिया ने दुबई में फ्लाइट इंजीनियर के रूप में काम किया. वहीं शामिया आरजू की मुलाकात पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली से हुई और कुछ दिन बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. शामिया आरजू की शादी 20 अगस्त 2019 को पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली के साथ दुबई में हुई.

पाक क्रिकेटर से शादी करने वाली दूसरी हिंदुस्तानी हैं शामिया: बता दें कि टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के बाद शामिया आरजू दूसरी लड़की हैं. जिसने पाकिस्तानी क्रिकेटर के साथ निकाह किया है. शामिया आरजू के पास तीन साल की बेटी हेलेना है. जिसे अपने साथ लेकर वो सड़क के रास्ते पाकिस्तान से भारत पहुंची हैं. इससे पहले सानिया मिर्जा ने पाकिस्तानी बल्लेबाज शोएब मलिक से निकाह किया है.

ये भी पढ़ें- Cricket World Cup 2023: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नहीं होगी ओपनिंग सेरेमनी, सभी टीमों के कप्तानों का होगा फोटो सेशन

14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान मुकाबला: गौरतलब है कि 5 अक्टूबर से आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो रहा है. 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में भारत-पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम 27 सितंबर को भारत पहुंच गई थी. पाकिस्तान की 15 सदस्यों की टीम में हसन अली का नाम भी शामिल है. लिहाजा अब हसन अली की पत्नी भारत पहुंची हैं.

Last Updated : Oct 4, 2023, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details