श्रीगंगानगर. पाकिस्तान लगातार भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश करता रहता है. लेकिन बीएसएफ की सजगता के चलते उसके मंसूबे नाकाम हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला शनिवार दोपहर को सामने आया. पाक घुसपैठिए ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की, लेकिन बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग की और उसके कमर के नीचे गोली मारी, जिससे वह घायल हो (Pak Civilian injured in BSF firing) गया.
जानकारी के अनुसार श्रीकरणपुर में भारत-पाक सीमा से यह पाक घुसपैठिया भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहा था. लेकिन बीएसएफ के जवानों ने सीमा पर हो रही गतिविधि को देखकर उसे ललकारा, लेकिन यह व्यक्ति नहीं रुका. ऐसे में बीएसएफ के जवानों ने उसके कमर के नीचे गोली मारी, जिससे वह घायल होकर नीचे गिर गया. इसके बाद उसे प्राथमिक उपचार दिया गया.