मुंबई :पाकिस्तानी किताबें अब भारत में प्रकाशित होंगी. यह बात मुंबई में किताबदार पब्लिकेशन (Kitabdar Publications in Mumbai) के मालिक शादाब राशिद (Shadab Rashid) ने कही. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य न केवल पाकिस्तानी किताबों को प्रकाशित (publish Pakistani books) करना है, बल्कि भारत में कुछ दुर्लभ किताबों को वापस लाना भी है, जो समय के धुंधलेपन में खो गई हैं.
उन्होंने बताया कि चार पाकिस्तानी प्रकाशनों (four Pakistani publications) की पहली श्रृंखला का अनावरण 15 सितंबर तक किया जाएगा. किताबदार प्रकाशन मुंबई और अर्शिया प्रकाशन दिल्ली (Arshia Publications Delhi) ने पाकिस्तानी पुस्तकों को प्रकाशित करने का कार्य लिया है. इसे इन दो प्रकाशनों के सहयोग से लागू किया जाएगा.
शादाब राशिद का कहना है कि काम तो बहुत पहले हो गया होता, लेकिन कोरोना महामारी (Corona epidemic) के चलते इसमें देरी हो गई, जिसे अब अमल में लाया जा रहा है.