दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

J-K : कठुआ में पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, सेना का मुंहतोड़ जवाब - आईबी के दूसरी तरफ से गोलीबारी

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में पाकिस्तानी रेंजर्स ने बिना उकसावे के अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के निकट संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है.सेना के लिये सामान ढोने का काम करने वाले दो कुलियों- अलताफ हुसैन और मोहम्मद जैफ - के घायल होने के एक दिन बाद संघर्ष विराम उल्लंघन का यह नया मामला सामने आया है.

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन

By

Published : Dec 26, 2020, 11:05 AM IST

Updated : Dec 26, 2020, 11:56 AM IST

श्रीनगर :जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में पाकिस्तानी रेंजर्स ने बिना उकसावे के अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के निकट अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को रात नौ बजकर 35 मिनट पर हीरानगर सेक्टर की सतपाल सीमा चौकी पर आईबी के दूसरी तरफ से गोलीबारी की गई जिसका सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने माकूल जवाब दिया.

उन्होंने बताया कि दोनों तरफ से गोलीबारी शनिवार तड़के पौने तीन बजे तक जारी रही, लेकिन इस दौरान भारतीय पक्ष को किसी तरह के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है. पुंछ जिले के दलहन में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से की गयी गोलीबारी में सेना के लिये सामान ढोने का काम करने वाले दो कुलियों- अलताफ हुसैन और मोहम्मद जैफ - के घायल होने के एक दिन बाद संघर्ष विराम उल्लंघन का यह नया मामला सामने आया है.

पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : पाकिस्तान ने पुंछ में तोड़ा सीजफायर, मोर्टार दागे

अधिकारियों ने कहा कि दोनों कुली नूरकोट गांव के रहने वाले हैं और जब वे अग्रिम चौकी की तरफ जा रहे थे तभी पाकिस्तानी जवानों ने सीमा पार से गोलीबारी की,जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्होंने कहा कि दोनों को अस्पातल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

कठुआ में दीवार गिरने की घटना में दो सैन्यकर्मियों की मौत

जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में सेना के कैंप में बैरक की दीवार गिरने से एक जेसीओ समेत दो सैन्यकर्मियों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार की शाम बिलावार इलाके के मछेडी कैंप में बैरक की एक दीवार गिर गया जिससे इस घटना में तीन सैनिक मलबे में दब गये.

उन्होंने बताया कि हादसे के तत्काल बाद बचाव कार्य शुरू किया गया और मलबे में फंसे तीनों जवानो को निकाल कर गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल ले जाया गया.

उन्होंने बताया कि उनमें से दो को मृत घोषित कर दिया गया. दोनों की पहचान जेसीओ (जूनियर कमीशंड अधिकारी) एस एन सिंह (45)एवं नायक परवेज कुमार (39) के रूप में की गयी है. सिंह हरियाणा के सोनीपत जिले के रहने वाले थे जबकि कुमार जम्मू कश्मीर के सांबा के रहने वाले.

अधिकारी ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल हरियाणा के पानीपत जिले के रहने वाले सैनिक मंगल सिंह (46) को विशेष इलाज के लिये पठानकोट स्थित सैन्य अस्पताल भेजा गया है.

Last Updated : Dec 26, 2020, 11:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details