दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान ने भारत से करतारपुर कॉरिडोर खोलने का किया आग्रह - चरणजीत सिंह चन्नी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने नौ नवंबर 2019 को गुरु नानक देव की 550वीं जयंती की पूर्व संध्या पर करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन किया था, लेकिन कॉरिडोर खुलने के कुछ ही महीनों बाद कोरोना वायरस महामारी के कारण तीर्थयात्रियों की आवाजाही मार्च 2020 से निलंबित कर दी गई.

करतारपुर कॉरिडोर
करतारपुर कॉरिडोर

By

Published : Nov 10, 2021, 4:02 AM IST

इस्लामाबाद :पाकिस्तान ने भारत से अपनी तरफ से करतारपुर कॉरिडोर फिर से खोलने और गुरु नानक देव की जयंती पर आयोजित समारोहों के लिए सिख तीर्थयात्रियों को पवित्र स्थल जाने की अनुमति देने का मंगलवार को आग्रह किया.

विदेश कार्यालय के अनुसार, प्रधानमंत्री इमरान खान ने नौ नवंबर 2019 को गुरु नानक देव की 550वीं जयंती की पूर्व संध्या पर करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन किया था, लेकिन कॉरिडोर खुलने के कुछ ही महीनों बाद कोरोना वायरस महामारी के कारण तीर्थयात्रियों की आवाजाही मार्च 2020 से निलंबित कर दी गई.

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा, 'भारत ने अभी तक अपनी तरफ से कॉरिडोर नहीं खोला है और तीर्थयात्रियों को करतारपुर साहिब की यात्रा की अनुमति नहीं दी है.'

पाकिस्तान ने कहा, 'हम गुरु नानक देव की जयंती पर 17 से 26 नवंबर तक आयोजित समारोहों के लिए भारत और दुनिया भर से आने वाले श्रद्धालुओं की मेजबानी के लिए उत्सुक हैं.'

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान अगले महीने से करतारपुर साहिब को खोलने की अनुमति देगा

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुरु नानक देव की जयंती से पहले करतारपुर कॉरिडोर को फिर से खोलने की अपील की.

पिछले महीने भी मुख्यमंत्री चन्नी ने पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर तीर्थयात्रियों को पाकिस्तान में सिख गुरु नानक देव को समर्पित गुरुद्वारा जाने की अनुमति दिए जाने की अपील की थी.

(एजेंसी इनपुट)

ABOUT THE AUTHOR

...view details