नई दिल्ली :पाकिस्तान (Pakistan) ने शुक्रवार को कोरोना संकट (Corona Crisis) में देश की मदद करने और समय पर आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति प्रदान करने के लिए अमेरिका (America) के प्रयास की सराहना कर धन्यवाद किया है.
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जाहिद हफीज चौधरी (Zahid Hafeez Chaudhri) ने कहा कि अमेरिका द्वारा 6 लाख 85 हजार KN-95 मास्क, 50 हजार सुरक्षात्मक चश्मे, ढाई लाख डायग्नोस्टिक किट और एक हजार पल्स ऑक्सीमीटर सहित आवश्यक आपूर्ति करने पर पाकिस्तान सरकार की बहुत उनकी सरहाना करती है.
ये भी पढे़ं : कोरोना टीका फाइजर-बायोएनटेक को यूके में मंजूरी, 12-15 आयुवर्ग को लगेगी वैक्सीन
उन्होंने कहा कि अमेरिका द्वारा की गई सहायता उस निरंतर सहायता का हिस्सा है, जिसका अमेरिका ने पाकिस्तान को कोविड राहत और रोकथाम के प्रयासों का समर्थन करने के लिए किया था.
बता दें, इससे पहले अमेरिकी सरकार ने पाकिस्तान को कोविड-19 मरीजों के लिए 200 वेंटिलेटर मुहैया कराए थे. संकट की इस घड़ी में टीकों की आपूर्ति करने वाले देशों को सहायता प्रदान करने में संयुक्त राज्य अमेरिका वैश्विक रूप से सबसे आगे रहा है.