दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान ने समय पर कोविड राहत सामग्री देने पर अमेरिका का किया धन्यवाद - पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जाहिद हफीज चौधरी

पाकिस्तान (Pakistan) ने कोरोना संकट (Corona Crisis) में मदद करने पर अमेरिका (America) का धन्यवाद किया है. इस समय अमेरिका विकसित और विकासशील देशों की मदद करने में जुटा है. जून के अंत तक वह भारत (India) समेत कई देशों को भी कोरोना वैक्सीन की 25 मिलियन खुराके भेजेगा.

अमेरिका-पाक
अमेरिका-पाक

By

Published : Jun 4, 2021, 8:11 PM IST

नई दिल्ली :पाकिस्तान (Pakistan) ने शुक्रवार को कोरोना संकट (Corona Crisis) में देश की मदद करने और समय पर आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति प्रदान करने के लिए अमेरिका (America) के प्रयास की सराहना कर धन्यवाद किया है.

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जाहिद हफीज चौधरी (Zahid Hafeez Chaudhri) ने कहा कि अमेरिका द्वारा 6 लाख 85 हजार KN-95 मास्क, 50 हजार सुरक्षात्मक चश्मे, ढाई लाख डायग्नोस्टिक किट और एक हजार पल्स ऑक्सीमीटर सहित आवश्यक आपूर्ति करने पर पाकिस्तान सरकार की बहुत उनकी सरहाना करती है.

ये भी पढे़ं : कोरोना टीका फाइजर-बायोएनटेक को यूके में मंजूरी, 12-15 आयुवर्ग को लगेगी वैक्सीन

उन्होंने कहा कि अमेरिका द्वारा की गई सहायता उस निरंतर सहायता का हिस्सा है, जिसका अमेरिका ने पाकिस्तान को कोविड राहत और रोकथाम के प्रयासों का समर्थन करने के लिए किया था.

बता दें, इससे पहले अमेरिकी सरकार ने पाकिस्तान को कोविड-19 मरीजों के लिए 200 वेंटिलेटर मुहैया कराए थे. संकट की इस घड़ी में टीकों की आपूर्ति करने वाले देशों को सहायता प्रदान करने में संयुक्त राज्य अमेरिका वैश्विक रूप से सबसे आगे रहा है.

भारत की भी मदद करेगा अमेरिका

अमेरिका द्वारा वैश्विक वैक्सीन आपूर्ति योजना साझा करने के बाद भारत सहित कई विकसित और विकासशील देशों ने राहत की सांस ली है. गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इससे पहले घोषणा की थी कि वो जून के अंत तक कोरोना वैक्सीन की 80 मिलियन खुराकें दुनिया को भेजेगा.

गुरुवार को व्हाइट हाउस के प्रेस बयान ने पुष्टि की कि इन 80 मिलियन खुराक में से अमेरिका, भारत समेत कई देशों को वैक्सीन की 25 मिलियन खुराकों की पहली किश्त भेजेगा.

बता दें, अमेरिका पहले ही कनाडा और मैक्सिको को वैक्सीन की 4 मिलियन से अधिक खुराक भेज चुका है.

ये भी पढे़ं : संघर्षविराम बहाल होने से एलओसी पर शांति बनाने में मदद मिली : पाकिस्तान

ABOUT THE AUTHOR

...view details