नई दिल्ली : पंजाब में पाकिस्तान से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा गलती से पार कर बृहस्पतिवार सुबह पड़ोसी देश की सीमा में दाखिल हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जवान को भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया गया है. बल के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि बीएसएफ जवान अबोहर सेक्टर स्थित बल के जी जी चौकी के नजदीक जीरो लाइन पर गश्त लगा रहा था. उन्होंने बताया कि इसी सुबह करीब साढ़े छह बजे खराब दृश्यता की वजह से जवान सीमा के उस पार चला गया. प्रवक्ता ने बताया, पाकिस्तान रेंजर ने अपाह्न एक बजकर 50 मिनट पर बीएसएफ के साथ फ्लैग मीटिंग के दौरान उक्त जवान को भारत को सौंप दिया.