पंजाब :पाकिस्तान ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शनिवार को पाक रेंजर्स ने बार्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों और अधिकारियों को मिठाई भेंट की. पाकिस्तान की आजादी के जश्न के मौके पर शनिवार सुबह 9.45 बजे भारत-पाक सीमा ज्वाइंट पोस्ट अटारी जीरो लाइन पर पाक रेंजर्स और बीएसएफ के अधिकारियों के बीच कुछ पलों का कार्यक्रम आयोजित किया गया.
कोरोना महामारी के कारण पिछले काफी समय से बॉर्डर बंद थे, किसी का भी बॉर्डर से आना जाना नहीं था. समय के साथ-साथ कोरोना महामारी का प्रभाव कम हो गया, जिसके चलते पाकिस्तान ने आज के दिन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारतीय सेना को मिठाई देकर दोस्ती को और मजबूत करने की ओर एक और कदम बढाया.