दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ ने पाक रेंजर्स को मिठाई देकर दी बधाई - Independence Day

पाकिस्तान ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पाक रेंजर्स ने बार्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों और अधिकारियों को मिठाई भेंट की.

बीएसएफ ने पाक रेंजर्स को मिठाई देकर दी बधाई
बीएसएफ ने पाक रेंजर्स को मिठाई देकर दी बधाई

By

Published : Aug 14, 2021, 5:31 PM IST

Updated : Aug 14, 2021, 6:06 PM IST

पंजाब :पाकिस्तान ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शनिवार को पाक रेंजर्स ने बार्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों और अधिकारियों को मिठाई भेंट की. पाकिस्तान की आजादी के जश्न के मौके पर शनिवार सुबह 9.45 बजे भारत-पाक सीमा ज्वाइंट पोस्ट अटारी जीरो लाइन पर पाक रेंजर्स और बीएसएफ के अधिकारियों के बीच कुछ पलों का कार्यक्रम आयोजित किया गया.

कोरोना महामारी के कारण पिछले काफी समय से बॉर्डर बंद थे, किसी का भी बॉर्डर से आना जाना नहीं था. समय के साथ-साथ कोरोना महामारी का प्रभाव कम हो गया, जिसके चलते पाकिस्तान ने आज के दिन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारतीय सेना को मिठाई देकर दोस्ती को और मजबूत करने की ओर एक और कदम बढाया.

वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ ने पाक रेंजर्स को मिठाई देकर दी बधाई

इस मौके पर पाक रेंजर के विंग कमांडर मुहम्मद हसन ने बीएसएफ कमांडेट जसबीर सिंह को मिठाई दी और हाथ मिलाकर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.

इसे भी पढ़े-आतंकियों की बड़ी साजिश बेनकाब, टारगेट था पानीपत रिफाइनरी और राम मंदिर

बीएसएफ अधिकारियों ने भी पाक रेंजर्स को आजादी दिवस की मुबारकबाद देते हुए मिठाई भेंट की. बीएसएफ कमांडेंट जसबीर सिंह ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वे भी रविवार को पाक रेंजर्स को मिठाई भेंट करेंगे. इससे पहले जीरो लाइन पर बीएसएफ और पाक रेंजर्स के अधिकारियों और जवानों ने फोटो भी खिंचवाए.

Last Updated : Aug 14, 2021, 6:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details